Advertisement
रांची : सरकारी खर्च पर नजर रखें : सीएस
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने मंगलवार को सारे सचिवों के साथ वित्तीय प्रबंधन व प्रशासनिक सुधार के विषय पर बैठक की. उन्होंने कहा कि अफसर सरकारी खर्च पर पैनी नजर रखें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि खर्च युक्तिसंगत हो. मुख्य सचिव ने सभी विभागों व उसकी अनुषंगी इकाइयों में अनावश्यक बिजली […]
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने मंगलवार को सारे सचिवों के साथ वित्तीय प्रबंधन व प्रशासनिक सुधार के विषय पर बैठक की. उन्होंने कहा कि अफसर सरकारी खर्च पर पैनी नजर रखें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि खर्च युक्तिसंगत हो. मुख्य सचिव ने सभी विभागों व उसकी अनुषंगी इकाइयों में अनावश्यक बिजली खपत पर रोक लगाने, ऊर्जा खपत की अधिकतम सीमा तय करने और सरकारी कार्यालयों में बिजली मीटर लगाने का भी निर्देश दिया है. वहीं यात्रा भत्ता, कार्यालय खर्च को भी युक्ति संगत बनाने को कहा है.
विभागों व संबद्ध कार्यालय का पुनर्गठन हो : डॉ तिवारी ने कहा कि सारे विभागों, निदेशालय व संबद्ध कार्यालय का पुनर्गठन किया जाये. काम के आधार पर कर्मचारियों व अधिकारियों की संख्या का अनुपात ठीक करें.
हर विभाग में अपर सचिव व विशेष सचिव स्तर का एक अधिकारी पदस्थापित रहे. अफसरों के तबादले में इस बात का ध्यान रखें कि पदाधिकारी का पदस्थापन कम से कम तीन साल के लिए एक विभाग में रहे. कार्मिक विभाग के नियंत्रण वाले पदाधिकारियों का स्थानांतरण साल में दो बार से अधिक नहीं करने पर भी जोर दिया. सचिवों के कार्यभार को देखते हुए कार्य का बंटवारा करने का निर्देश दिया.
बैंक खातों की लगातार मॉनिटरिंग हो : मुख्य सचिव ने सरकारी बैंक खातों की लगातार मॉनिटरिंग करने और अनावश्यक खातों को बंद करने को कहा है.
साथ ही एक विभाग में एक बैंक खाता पर बल दिया. चतरा, पलामू व गुमला में बैंक खाता के माध्यम से हुई जालसाजी के मद्देनजर यह निर्देश दिया है. सभी सचिवों को साप्ताहिक बैठक करने को भी कहा.
अगले बजट की तैयारी करें : मुख्य सचिव ने अफसरों को अगले साल के बजट की तैयारी करने के साथ ही योजनाअों की तैयारी करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने अगले बजट को तीन वर्ष का एक्शन प्लान बनाने को कहा. चुनाव बाद नयी सरकार के गठन के मद्देनजर 100 दिनों की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है.
स्थापना दिवस समारोह में आ सकते हैं उदित नारायण : सीएस ने 15 नवंबर को होनेवाले राज्य स्थापना दिवस समारोह को यादगार बनाने का निर्देश दिया है.
पर्यटन सचिव ने बताया कि मोरहाबादी में होनेवाले मुख्य कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध गायक उदित नारायण व बडाली ब्रदर्स से संपर्क किया गया है. मुख्य सचिव ने झारखंड के वैसे कलाकारों को भी आमंत्रित करने को कहा है, जिनका प्रदर्शन राज्य के बाहर भी बेहतर रहा है. झारखंड के एक म्यूजिकल बैंड को देश स्तर पर पुरस्कृत किया गया है, उसे भी जोड़ने को कहा.
मुख्य सचिव ने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें. उनके मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करें.
यह कार्यक्रम 26 नवंबर से 14 अप्रैल तक चलेगा. मौके पर सरकारी कार्यालयों और उसकी अनुषंगी इकाइयों में दिन के 11 बजे झंडोत्तोलन कर मौलिक कर्तव्य (फंडामेंटल ड्यूटीज) के पालन की शपथ दिलायी जायेगी. बैठक में विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, प्रधान सचिव एपी सिंह सहित कई विभागों के प्रधान सचिव, सचिव व निदेशक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement