23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोन्मेषियों के लिए डीयू ने बनाया एमएसएमइ मंच

एजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने छह अगस्त तक ऐसे लोगों के प्रस्तावों को आमंत्रित किया है, जिनके पास किसी नये तरह के व्यापार का विचार है. डीयू उनके विचार को एक व्यापार का रूप देने में उनकी मदद करेगा. इस साल जनवरी में डीयू के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर (सीआइसी) ने ‘डीयूसीआइसी टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर’ […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने छह अगस्त तक ऐसे लोगों के प्रस्तावों को आमंत्रित किया है, जिनके पास किसी नये तरह के व्यापार का विचार है. डीयू उनके विचार को एक व्यापार का रूप देने में उनकी मदद करेगा. इस साल जनवरी में डीयू के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर (सीआइसी) ने ‘डीयूसीआइसी टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर’ की स्थापना की थी. विश्वविद्यालय के इस केंद्र ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (एमएसएमइ) के साथ ऐसे नवोन्मेषी विचारों को मूर्त रूप देने के लिए हाथ मिलाया है. इसकी स्थापना नवोन्मेषियों के विचारों को हकीकत में बदलने में सहायता देने के लिए की गयी थी. इसके माध्यम से उन्हें आवश्यक कोष, काम करने का माहौल और परामर्श उपलब्ध कराया जाना है, ताकि उनकी शुरुआत में उन्हें बढ़त मिल सके. चुने हुए विचारों को देंगे मूर्त रूप सीआइसी के निदेशक मदन मोहन चतुर्वेदी ने कहा, ‘एमएसएमइ के साथ किये गये अनुबंध के अनुसार हम उन्हें प्रयोगशाला, कार्यालयी सुविधाएं और अन्य आधारभूत संरचनात्मक सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे साथ ही परामर्शीय सहायता भी. चुने हुए विचारों को निजी सार्वजनिक भागीदारी द्वारा मूर्त रूप प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक सूक्ष्म स्तर की कंपनी शुरू करने के लिए व्यवसायी को लागत का 15 प्रतिशत और और लघु स्तर के लिए लागत का 25 प्रतिशत देना होगा. उन्होंने आगे बताया, ‘हम अभी दूसरे चरण में नवोन्मेषियों से प्रस्ताव मंगा रहे हैं. पहले पायलट चरण में हमने 10 प्रस्तावों को चुना था, जिनमें से आठ को एमएसएमइ से अनुमति भी मिल चुकी है और इन पर काम चल रहा है.’ इंटरप्रेन्योर समुदाय का प्रोत्साहनइस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंटरप्रेन्योर समुदाय को प्रोत्साहन देना है. यह कार्यक्रम डीयू के बाहर पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी समान रूप से खुला है. उन्होंने बताया कि हर परियोजना के लिए 4-8 लाख रुपये तक का कोष उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. इसे बढ़ा क र 12 लाख तक किये जाने का प्रस्ताव है, लेकिन एमएसएमइ अभी इस पर विचार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें