रांची : 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर चटकपुर, छाता टुंगरी में स्थिति रूट राइडर चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण में सरदार पटेल जी की तस्वीर पर बच्चों एवं स्कूल परिवार ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उन्हें दिल से याद करते हुए देश की आजादी में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया.
सभी बच्चों ने एक-एक कर लौह पुरुष को याद किया और भारत की एकता और अखंडता बनाये रखने की प्रतिज्ञा की. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विक्रांत विश्वकर्मा, उप प्राचार्य जयप्रकाश शर्मा, शिक्षक रवि रंजन शर्मा, शिक्षिकाओं में कोमल कुमारी, पूजा कुमारी, बुलबुल कुमारी के अलावा सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.