10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इन जिलों में आज बारिश और वज्रपात की आशंका, संभलकर मनाएं त्योहार

रांची : मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में आज बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. कहा गया है कि पश्‍चिमी सिंहभूम,देवघर,दुमका और जामताड़ा में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, […]

रांची : मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में आज बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. कहा गया है कि पश्‍चिमी सिंहभूम,देवघर,दुमका और जामताड़ा में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गिरिडीह,गोड्डा,साहिबगंज तथा पाकुर जिलों के कुछ स्थानों में आज मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्ज की वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है.

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने मंगलवार यानी आज अपराह्न 10:55 बजे जारी चेतावनी में यह बात कही गयी है. इसलिए इन इलाकों के लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

आपको बता दें कि आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है और खुले स्थानों में मेलों को आयोजन किया जाता है. अत: वज्रपात की चेतावनी के बाद इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें