नयी दिल्ली : सितंबर महिना अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन देश के कई हिस्सों बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अप्रत्याशित तौर पर बारिश हो रही है. 1960 के बाद पहली बार ऐसा होगा, जब मॉनसून इतनी देरी से अलविदा कहेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बिहार में रविवार तक और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड व गुजरात में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन राज्यों में बुधवार को शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. बिहार के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुर व सहरसा में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. प्रशासन ने एहतियातन लखनऊ, अमेठी, अयोध्या और उन्नाव समेत अन्य जिलों में 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. बारिश के कारण देश के विभिन्न जगहों पर पांच दिनों में 34 लोगों की मौतें हुई हैं.
1960 के बाद पहली बार इतनी देरी से अलविदा होगा मॉनसून
अभी और 10 दिन रहेगा मॉनसून : अमूमन हर साल सितंबर मध्य तक मॉनसून लौट चुका होता है. इस बार सितंबर अंतिम पड़ाव पर है, फिर भी बारिश जारी है. पिछले 60 सालों में यह पहला मौका है जब मॉनसून लौटने में सबसे ज्यादा देर कर रहा है. भारी बारिश से जान माल का काफी नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी मॉनसून के 10 दिन तक लौटने के आसार नहीं हैं.