Advertisement
रांची : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण की परीक्षा उर्दू-बांग्ला में नहीं
रांची : राज्य में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा अब देवनागरी (हिंदी) व रोमन (अंग्रेजी) लिपि में ही होगी. वर्ष 2019 से उर्दू व बांग्ला भाषा में परीक्षा नहीं होगी. झारखंड छात्र संघ ने इस निर्णय का विरोध किया है. संघ के अध्यक्ष एल अली ने इस संबंध में झारखंड एकेडेमिक काउंसिल के अध्यक्ष को ज्ञापन […]
रांची : राज्य में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा अब देवनागरी (हिंदी) व रोमन (अंग्रेजी) लिपि में ही होगी. वर्ष 2019 से उर्दू व बांग्ला भाषा में परीक्षा नहीं होगी.
झारखंड छात्र संघ ने इस निर्णय का विरोध किया है. संघ के अध्यक्ष एल अली ने इस संबंध में झारखंड एकेडेमिक काउंसिल के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है. झारखंड छात्र संघ ने पूर्व की भांति उर्दू व बांग्ला में भी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उर्दू व बांग्ला माध्यम से परीक्षा लिखनेवाले विद्यार्थी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में पढ़ते हैं. 2018 तक इसका प्रावधान था. नये प्रावधान से विद्यार्थी काफी परेशान है.
वह काफी असमंजस की स्थिति में हैं और कोई निदान नजर नहीं आ रहा है.इस संबंध में जैक का कहना है कि इन भाषाओं में सभी विषयों की उत्तरपुस्तिका जांचने के लिए परीक्षक नहीं मिलते हैं, इससे काफी कठिनाई होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement