13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुंडू : प्रेम प्रसंग में की गयी थी गोलू की हत्या, तीनों आरोपी गये जेल

बुंडू : बुंडू थाना पुलिस ने 10 अगस्त को कांची नदी के साव घाट में मिले अज्ञात शव की पहचान कर तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर गुरुवार को होटवार जेल भेज दिया. शव की पहचान गोलू कच्छप (22), पिता बिरजू कच्छप, ग्राम बड़ा घाघरा, थाना डोरंडा रांची के रूप में हुई है. घटना के बारे […]

बुंडू : बुंडू थाना पुलिस ने 10 अगस्त को कांची नदी के साव घाट में मिले अज्ञात शव की पहचान कर तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर गुरुवार को होटवार जेल भेज दिया. शव की पहचान गोलू कच्छप (22), पिता बिरजू कच्छप, ग्राम बड़ा घाघरा, थाना डोरंडा रांची के रूप में हुई है.
घटना के बारे में बुंडू डीएसपी अशोर कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गोलू कच्छप एवं हत्या के आरोपी सुभाष गोसाई, विकास गोसाई और सोहराय गोसाई एक ही जगह गोसाई टोली, डोरंडा रांची के रहनेवाले थे. गोलू कच्छप का सुभाष गोसाई की पत्नी प्रिया देवी के साथ शादी से पूर्व से ही प्रेम प्रसंग था. इस बात की जानकारी प्रिया के पति सुभाष को भी चल गयी. इसलिए सुभाष ने अपने ससुर सोहराय गोसाई, साला विकास गोसाई के साथ मिल कर गोलू की हत्या करने की योजना बनायी. आठ अगस्त की रात प्रिया देवी के माध्यम से उपरोक्त लोगों ने फोन से गोलू को घर में अकेला होने की बात कह कर बुलाया. गोलू के आने के बाद तीनों ने मिल कर तलवार एवं हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी.
बाद में शव को चादर में लपेट कर स्कॉर्पियो (बीआर 29 पीए 3387) से ले जाकर कांची नदी में फेंक दिया. पुलिस ने गुरुवार को मामले का उदभेदन करते हुए उपरोक्त सभी हत्यारों के साथ हत्या में प्रयुक्त एक तलवार, एक हथौड़ा, सैमसंग कंपनी की दो मोबाइल, स्काॅर्पियो, जली हुई हवाई चप्पल, टी-शर्ट एवं जला हुआ एक स्टॉल जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें