20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 अगस्त से रांची में सीएनजी और पीएनजी सेवा होगी शुरू, सस्ता होने के साथ मिलेगा स्वच्छ ईंधन

रांची के 3,000 घरों में पीएनजी सेवा होगी शुरू रांची : मेट्रो सिटी की तर्ज पर अपने शहर रांची में भी सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सेवा का सपना पूरा होने वाला है. दोनों सेवा की शुरुआत 23 अगस्त को होनेवाली है. इससे कई बदलाव आनेवाले हैं. सबसे बड़ी बात यह […]

रांची के 3,000 घरों में पीएनजी सेवा होगी शुरू
रांची : मेट्रो सिटी की तर्ज पर अपने शहर रांची में भी सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सेवा का सपना पूरा होने वाला है. दोनों सेवा की शुरुआत 23 अगस्त को होनेवाली है. इससे कई बदलाव आनेवाले हैं.
सबसे बड़ी बात यह है कि पेट्रोल और एलपीजी की तुलना में सीएनजी और पीएनजी काफी सस्ता है. साथ ही यह स्वच्छ और सुरक्षित ईंधन भी है. रांची में दो जगह ओरमांझी स्थित मधुवन बिहार पेट्रोल पंप और डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप पर सीएनजी की सेवा मिलेगी. इंडियन ऑयल के पंप पर सीएनजी स्टेशन खोले जा रहे हैं. वहीं रांची के 3,000 घरों से पीएनजी सेवा की शुरुआत होगी.
पेट्रोल की तुलना में सीएनजी 40 प्रतिशत सस्ता : पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीएनजी काफी सस्ता है. गेल के अधिकारियों के अनुसार, पेट्रोल की तुलना में यह लगभग 40 प्रतिशत सस्ता पड़ेगा. वर्तमान में पटना में सीएनजी 60.60 रुपये प्रति किलो और पेट्रोल 76 रुपये प्रति लीटर है. रांची में भी कीमत इसी के आसपास रहेगी. माइलेज की बात करें, तो ऑटो में सीएनजी से माइलेज औसतन 30 से 35 किलोमीटर और पेट्रोल में औसतन 25 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा.
सीएनजी ऑटो में प्रति किलोमीटर लागत दो रुपये और पेट्रोल में प्रति किलोमीटर लागत लगभग तीन रुपये पड़ेगी. वहीं, कार की बात करें, तो सीएनजी का माइलेज 20-21 किलोमीटर और पेट्रोल में एसी के साथ माइलेज औसतन 15 किलोमीटर का मिलेगा. सीएनजी वाली कार में प्रति किलोमीटर लागत लगभग तीन रुपये और पेट्रोल वाली कार में प्रति किलोमीटर लागत पांच रुपये आयेगी.
लगभग 50 सीएनजी ऑटो तैयार : गेल के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में सीएनजी से ऑटो चलने के लिए लगभग 50 आॅटो तैयार है. सेवा की शुरुआत होने के बाद सीएनजी से ऑटो चल सकेंगे. वहीं, सीएनजी सेवा शुरू होने के बाद कार डीलर सीएनजी वाली कार भी मंगायेंगे.
ओरमांझी के मधुवन बिहार पेट्रोल पंप और डोरंडा के खुखरी पेट्रोल पंप पर सीएनजी की सेवा मिलेगी
सीएनजी से लाभ
यह इंजन की क्षमता बढ़ाता है और इंजन साफ रखता है
इससे गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण कम होता है
वाहन का मेंटेनेंस काॅस्ट काफी कम हो जायेगा
पेट्रोल की तुलना में 40 प्रतिशत सस्ता है
सीएनजी काफी सुरक्षित है
पीएनजी से लाभ
एलपीजी की तुलना में पीएनजी लगभग पांच से 10 प्रतिशत सस्ता है
बुकिंग के झंझट से मिलेगा छुटकारा
24 घंटे व सातों दिन आसानी से गैस का प्रयोग कर सकेंगे
पीएनजी काफी सुरक्षित है. यह हवा से हल्का होता है
पीएनजी काफी स्वच्छ ईंधन है
23 अगस्त को सीएनजी और पीएनजी सेवा की शुरुआत होगी. इसके लिए तैयारी चल रही है. दोनों सेवा की शुरुआत होने से कई फायदे होंगे.
केबी सिंह, कार्यपालक निदेशक (पूर्वी), गेल
प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम : दोनों सेवाओं के उदघाटन के लिए धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम आयोजित किये जाने की संभावना है. कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद, मंत्री और उच्चाधिकारी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें