रांची : राज्य सरकार ने शुक्रवार को 14 आइएएस और 14 अाइपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है. इनमें नौ अाइपीएस को विभिन्न जगहों पर पदस्थापित किया गया है, जबकि पांच एसपी को पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है. रांची के सिटी और ट्रैफिक एसपी बदल दिये गये हैं. पाकुड़, जामताड़ा और रामगढ़ में नये पुलिस कप्तान बनाये गये हैं.
इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि पांच आइपीएस को पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है. इसके अलावा सरकार ने 12 जिलों के उपायुक्तों को बदल दिया है. जबकि एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार और एक अफसर की सेवा ग्रामीण विकास से वन विभाग को सौंपी गयी है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
- रामगढ़ के नये एसपी बने प्रभात कुमार व अंशुमन होंगे जामताड़ा एसपी
- 12 उपायुक्तों समेत 14 आइएएस का भी हुआ तबादला
- जो आइपीएस अफसर बदले गये
- नाम कहां थे कहां गये
- हरिलाल चौहान एसटीएफ एसपी सिटी रांची
- प्रियंका मीणा एससीआरबी ट्रैफिक एसपी रांची
- अजीत पीटर डुंगडुंग ट्रैफिक एसपी रांची धनबाद सिटी
- सुजाता वीणापानी रांची सिटी पुलिस मुख्यालय
- अंशुमन कुमार ओएसडी(गवर्नर) जामताड़ा
- प्रभात कुमार जमशेदपुर नगर रामगढ़
- राजीव रंजन सिंह एसटीएफ पाकुड़