Advertisement
चान्हो : राशि का भुगतान लाभुकों के खाता में करने की मांग
चान्हो : चान्हो प्रखंड में मनरेगा की सामग्री राशि का भुगतान लाभुकों के ही खाते में करने की मांग हो रही है. बताया जा रहा है कि यहां के वैसे कई लाभुकों ने जिन्होंने अपने स्तर से सामग्री का इंतजाम कर मनरेगा योजना को पूरा किया है. वे सामग्री राशि का भुगतान स्वयं के खाता […]
चान्हो : चान्हो प्रखंड में मनरेगा की सामग्री राशि का भुगतान लाभुकों के ही खाते में करने की मांग हो रही है. बताया जा रहा है कि यहां के वैसे कई लाभुकों ने जिन्होंने अपने स्तर से सामग्री का इंतजाम कर मनरेगा योजना को पूरा किया है. वे सामग्री राशि का भुगतान स्वयं के खाता में करने की मांग को लेकर रांची के उप विकास आयुक्त को ज्ञापन भी दिया है.
ज्ञापन दिये जाने के बाद उपायुक्त के आदेश पर बुधवार को मामले की जांच के लिए मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रितुराज एक टीम के साथ चान्हो पहुंचे. प्रखंड मुख्यालय में उन्होंने इस बाबत कई लाभुकों से उनका मंतव्य लिया. लाभुकों ने उनके समक्ष भी सामग्री राशि का भुगतान निजी खाते में करने की मांग की.
इस दौरान जनप्रनिधियों ने भी टीम से कहा कि वैसे सभी लाभुक जिन्होंने अपने स्तर से सामग्री का इंतजाम कर मनरेगा के निर्माण का कार्य पूरा कराया है, उनकी योजना का सामग्री राशि का भुगतान वेंडरों के खाता में न देकर लाभुक के ही खाते में ही किया जाये.
मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि रमेश प्रसाद, कृष्ण मोहन कुमार, बबलू गोप, सालिक राम पांडेय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement