Advertisement
रांची : राजधानी में सात दिनों में 2860 बार कटी बिजली
कई इलाकों में दो से पांच घंटे तक आपूर्ति ठप, तो कहीं हर आधे से एक घंटे में कटती रही बिजली सात से 15 जून के बीच स्थिति ज्यादा खराब रही बिपिन सिंह रांची : एक तरफ सरकार पूरे राज्य को 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है, दूसरी तरफ राजधानी की हालत […]
कई इलाकों में दो से पांच घंटे तक आपूर्ति ठप, तो कहीं हर आधे से एक घंटे में कटती रही बिजली
सात से 15 जून के बीच स्थिति ज्यादा खराब रही
बिपिन सिंह
रांची : एक तरफ सरकार पूरे राज्य को 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है, दूसरी तरफ राजधानी की हालत यह है कि पिछले सात दिनाें में 2,860 बार बिजली कटी. अगर इसमें पूरे रांची सर्किल के अंतर्गत आस-पास के क्षेत्रों के बिजली की आंखमिचौनी को जोड़ दें, तब यह आंकड़ा 3,290 की संख्या तक पहुंच जाता है. इलेक्ट्रिक सप्लाई सर्किल रांची के डेली पावर इंट्रप्शन रिपोर्ट के अनुसार, सात से 15 जून के बीच स्थिति ज्यादा खराब रही. सैकड़ों बार आपूर्ति किसी न किसी रूप से बाधित हुई.
हाल के दिनों में रांची के अंदर कई इलाकों में दो से पांच घंटे तक बिजली काटी गयी. इससे भी खराब स्थिति निकटवर्ती क्षेत्रों में रही, जहां अधिकतम 10 घंटों तक बिजली बाधित रही. इस दौरान शटडाउन, ब्रेकडाउन और ट्रिपिंग के चलते होने वाले पावर कट के चलते भी बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. हालांकि राजधानी के शहरी इलाकों में कई ऐसे फीडर भी रहे, जहां इस दौरान 22 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध रही.
पहले लोड शेडिंग, बाद में शटडाउन के चलते गुल हुई बिजली : सात से 10 जून के बीच बिजली की कम उपलब्धता के चलते जम कर लोड शेडिंग हुई.
जब इससे उबरने में थोड़ी बहुत कामयाबी मिलनी शुरू हुई, तो तेज हवा-बारिश, इसके बाद गर्मी और उमस के चलते बढ़ी डिमांड के बाद ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने लगे. लाइन मरम्मत के लिए सात दिन के भीतर 1,281 बार शटडाउन लिया गया. इसके चलते भी विभिन्न इलाकों में बिजली कटी. रांची सप्लाई सर्किल के बुंडू, तमाड़, कामडारा, खूंटी और तोरपा इलाकों का भी हाल बुरा था, जहां 15 जून के पहले 430 बार बिजली कटी.
पूरे रांची सर्किल के आसपास के क्षेत्रों को जोड़ दें, तो 3,290 बार कटी बिजली
सात दिनों के दौरान पावर कट की रिपोर्ट
बिजली कटने के कारण संख्या
सात से आठ जून तक
लोड शेडिंग 231
शटडाउन 138
ब्रेक डाउन 15
ट्रिपिंग डाउन 51
आठ से नौ जून तक
लोड शेडिंग 263
शटडाउन 146
ब्रेक डाउन 17
ट्रिपिंग डाउन 47
नौ से 10 जून तक
लोड शेडिंग 234
शटडाउन 141
ब्रेक डाउन 16
ट्रिपिंग डाउन 54
11 से 12 जून तक
लोड शेडिंग 119
शटडाउन 204
ब्रेक डाउन 16
ट्रिपिंग डाउन 76
12 से 13 जून तक
लोड शेडिंग 139
शटडाउन 209
ब्रेक डाउन 73
ट्रिपिंग डाउन 153
13 से 14 जून तक
लोड शेडिंग 92
शटडाउन 235
ब्रेक डाउन 20
ट्रिपिंग डाउन 102
14 से 15 जून तक
लोड शेडिंग 169
शटडाउन 208
ब्रेक डाउन 31
ट्रिपिंग डाउन 91
रांची : शटडाउन के समय का नहीं रखा जा रहा है ख्याल, लोग परेशान
रांची : राजधानी रांची सहित पूरा राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है. ऊपर से बिजली संकट ने लोगों की परेशानी कई गुणा बढ़ा दी है. राजधानी में बिजली की कमी से लोड शेडिंग का दौर जारी है. बकाये काम को तय समय में पूरा न कर पाने के चलते रोजाना सुबह के वक्त शटडाउन लेकर कार्य को पूरा किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एपीडीआरपी व अन्य मेंटनेंस कार्य के चलते रोजना सुबह पांच से साढ़े सात बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन तय डेडलाइन के अंदर काम पूरा न कर पाने की आदत के चलते तय समय पर लाइन नहीं दी जा रही है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. राजधानी के कई ईलाकों में शनिवार को लाइन शटडाउन की घोषणा की गयी थी, जिसके बाद प्रभात खबर ने इसकी जमीनी पड़ताल की.
बिजली की कमी से लोड शेडिंग जारी
फीडर शटडाउन का तय समय वास्तविक स्थिति
11 केवी नामकुम सुबह 5 से 7.30 5.35 से 9.23
11 केवी एसडी पावर सुबह 5 से 7.30 5.30 से 9.30
11 केवी पिस्का फीडर सुबह 5 से 8 6.20 से 8.35
11 केवी मेन रोड सुबह 5 से 7.30 6.30 से 8.15
11 केवी सुधा डेयरी फीडर सुबह 6 से 9 बजे समय से काम पूरा
11 केवी जगन्नाथपुर सुबह 8.30 से 9.30 समय से काम पूरा
11 मोरहाबादी सुबह 7 से 10 बजे तक 8 बजे से 11 बजे तक
11 हरिहर सिंह रोड सुबह 5.30 से 7 बजे 7.30 से 8 बजे तक
11 केवी डेला टोली फीडर सुबह 5.30 से 7.30 बजे 6.30 से 10.30 बजे तक
11 केवी किशोरगंज, 11 केवी वीआइपी, 11 केवी पीएचइडी
सुबह 5.30 से 7.30 जानकारी उपलब्ध नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement