Advertisement
रांची : नौ रिटायर सैन्यकर्मी बनाये गये एमवीआइ
चयनित नौ मोटरयान निरीक्षकों का प्रशिक्षण शुरू एक वर्ष के लिये सभी को किया गया है नियुक्त रांची : परिवहन विभाग ने रिटायर सैन्य कर्मियों को एमवीआइ के पद पर बहाल किया है. इन्हें एक वर्ष के लिए संविदा पर रखा है. बहाल नवनियुक्त एमवीआइ का प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है. इन्हें परिवहन सचिव […]
चयनित नौ मोटरयान निरीक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
एक वर्ष के लिये सभी को किया गया है नियुक्त
रांची : परिवहन विभाग ने रिटायर सैन्य कर्मियों को एमवीआइ के पद पर बहाल किया है. इन्हें एक वर्ष के लिए संविदा पर रखा है. बहाल नवनियुक्त एमवीआइ का प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है. इन्हें परिवहन सचिव प्रवीण टोप्पो ने गुरुवार को प्रशिक्षण दिया.
इनका चयन विभाग द्वारा बनायी गयी चयन समिति के आधार पर किया गया है. जानकारी के अनुसार इस पद के चयन के लिये सहायक निदेशक राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड ने आवेदन मंगाये थे. उन आवेदनों की स्क्रीनिंग पांच फरवरी को हुई थी. स्क्रीनिंग के बाद आवेदनों को परिवहन विभाग को भेज दिया गया था. 13 फरवरी को साक्षात्कार हुआ था.
शर्त के साथ किया गया है चयन
एमवीआइ का चयन सशर्त किया गया है. एमवीआइ के पद पर एक वर्ष के लिये नियुक्त किया गया है. कार्य संतोषजनक पाये जाने पर पुन: एक वर्ष के लिये अवधि विस्तार किया जायेगा.
साथ ही अभ्यर्थियों से यह भी कहा गया है कि भविष्य में यदि किसी अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य निर्धारित अर्हता से संबंधित प्रमाण पत्र गलत पाया जाता है तो बिना कारण बताये उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन के साथ भारी वाहन चालक लाइसेंस जमा नहीं किया है तो वे दो माह के अंदर लाइसेंस जमा कर दें.
पहले मात्र पांच एमवीआइ थे राज्य में
जानकारी के अनुसार राज्य में पूर्व में मात्र पांच एमवीआइ ही कार्यरत थे. एक एमवीआइ को चार से पांच जिलों का प्रभार दिया गया था. जिस वजह से परेशानी हो रही थी. मालूम हो कि पूर्व में कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. अंतिम चरण में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गयी जो सही नहीं थे.
संविदा पर रखे गये गये हैं ये एमवीआइ
अमोद कुमार त्रिपाठी, अरुण कुमार दास, रजनीकांत सिंह, अरुण कुमार झा, अशोक कुमार सिंह, बहादुर प्रसाद वर्मा, नरेंद्र प्रसाद यादव, रामकृष्ण तिवारी व आशीष कुमार महतो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement