Advertisement
रांची :कल्याण के 14 विद्यालय होंगे सीबीएसइ से संबद्ध
आवासीय विद्यालयों को मुख्य धारा के बेहतर निजी स्कूलों के समकक्ष लाने की पहल कर रहा है विभाग सीबीएसइ से संबद्ध होने पर आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी मुख्य धारा में आ जायेंगे चार स्कूलों को पहले ही मिल चुकी है संबद्धता रांची : कल्याण विभाग के चार आवासीय विद्यालयों को सीबीएसइ की मान्यता मिल […]
आवासीय विद्यालयों को मुख्य धारा के बेहतर निजी स्कूलों के समकक्ष लाने की पहल कर रहा है विभाग
सीबीएसइ से संबद्ध होने पर आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी मुख्य धारा में आ जायेंगे
चार स्कूलों को पहले ही मिल चुकी है संबद्धता
रांची : कल्याण विभाग के चार आवासीय विद्यालयों को सीबीएसइ की मान्यता मिल गयी है. वहीं, 14 अन्य विद्यालयों को भी सीबीएसइ से मान्यता दिलाने की प्रक्रिया चल रही है. ये सभी एकलव्य व आश्रम विद्यालय हैं, जो झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से संबद्ध हैं या रहे हैं.
सीबीएसइ से संबद्ध होने पर आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी मुख्य धारा में आ जायेंगे. इधर, 10वीं व 12वीं में बेहतर परिणाम वाले कुल 16 आवासीय विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है. यानी यहां पठन-पाठन की सभी सुविधाअों सहित आवास व भोजन संबंधी सभी आधारभूत जरूरत पूरी होगी. दरअसल, विभाग अपने आवासीय विद्यालयों को मुख्य धारा के बेहतर निजी स्कूलों के समकक्ष लाने की पहल कर रहा है.
अब तक किये गये सुधार के पहल
– विद्यार्थियों को भोजन, पोशाक व पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रति विद्यार्थी तय राशि आठ वर्षों बाद 14,590 रुपये से बढ़ा कर 32,410 रुपये की गयी. – 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को नकद राशि, मेडल व प्रमाण पत्र मिलने लगे. – सभी आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस शुरू. – जहां आवास उपलब्ध है, वहां प्राचार्य, शिक्षक व छात्रावास अधीक्षक को स्कूल कैंपस में ही रहना अनिवार्य किया गया.
– ड्रॉप आउट रोकने के लिए 65 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित (10वीं तक) किया गया. – पूर्व के सात के अलावा 14 आश्रम व एकलव्य विद्यालयों की स्वीकृति. इनमें से 11 का संचालन शुरू. – आश्रम व एकलव्य विद्यालयों को जैक के बदले सीबीएसइ से संबद्धता दिलाने की प्रक्रिया शुरू. – पहली बार शिक्षक नियुक्ति, प्रोन्नति व सेवा शर्त नियमावली बनी. – शिक्षकों के सभी रिक्त पदों (करीब 500) पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू. अभी सभी रिक्त पदों पर अस्थायी शिक्षक नियुक्त. – विद्यार्थियों को बेहतर पोशाक, टाई तथा ब्लेजर (जाड़े में) देने का निर्णय. खेलकूद ड्रेस, स्लीपर व अंदरूनी वस्त्र भी. – पहली बार अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ. बेहतर सौ खिलाड़ियों को टाटा फुटबॉल एकेडमी के विशेषज्ञों से प्रशिक्षण शुरू.
जिन विद्यालयों को सीबीएसइ की संबद्धता मिली
जिला विद्यालय
दुमका एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया
जामताड़ा आश्रम विद्यालय, जामताड़ा
प.सिंहभूम एकलव्य विद्यालय, तोरसिंदूरी
सरायकेला-खरसावां आश्रम विद्यालय, कुचई
जिनकी संबद्धता प्रक्रियाधीन
गुमला एकलव्य विद्यालय, बसिया
गुमला आश्रम विद्यालय, सिसई
लोहरदगा एकलव्य विद्यालय, कुंजरा
साहेबगंज एकलव्य विद्यालय, भोगनाडीह
गोड्डा एकलव्य विद्यालय, सुंदरपहाड़ी
रांची एकलव्य विद्यालय, सलगाडीह तमाड़
चतरा आश्रम विद्यालय, सिमरिया
गढ़वा आश्रम विद्यालय, मझिगांव
बोकारो आश्रम विद्यालय, गोमिया
पलामू अाश्रम विद्यालय, मेदिनीनगर
हजारीबाग अाश्रम विद्यालय, हजारीबाग
लोहरदगा आश्रम विद्यालय, किस्को
पू.सिंहभूम अाश्रम विद्यालय, गुड़ाबांधा
प.सिंहभूम आश्रम विद्यालय, छिंकपानी
ये आवासीय विद्यालय बन रहे मॉडल
जिला स्कूल (परिसर एकड़ में)
रांची ओबीसी बालिका प्लस-टू विद्यालय,जेल रोड (2.5)
वही एकलव्य विद्यालय, सलगाडीह तमाड़ (6.5)
वही एसटी बालिका उच्च विद्यालय, तमाड़ (5.0)
वही एससी उ. विद्यालय, बुंडू (3.85)
सरायकेला आश्रम विद्यालय, कुचाई –
दुमका ओबीसी प्लस-टू विद्यालय, दुमका (4.0)
वही एकलव्य विद्यालय, काठीजोरिया (7.0)
देवघर एससी प्लस-टू विद्यालय, लेड़वा मधुपुर (2.50)
पूर्वी सिंहभूम एसटी बालक उवि (4.86)
चतरा एससी उवि, सिमरिया (2.5)
हजारीबाग ओबीसी प्लस-टू विद्यालय, हजारीबाग (5.3)
गुमला आश्रम विद्यालय, सिसई
प सिंहभूम एकलव्य विद्यालय, तोरसिंदुरी (5.85)
साहेबगंज एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह बरहेट (4.0)
पलामू एससी उ. विद्यालय, कौआडीह (5.0)
खूंटी एसटी बालिका उवि, कुंदी (2.3)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement