10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दस से चलेगा विद्यालय चलें-चलायें अभियान

रांची : राज्य में दस से 30 जून तक स्कूल चलें-चलायें अभियान चलेगा. इसके तहत बच्चों का स्कूल में नामांकन कराया जायेगा. इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पूर्व […]

रांची : राज्य में दस से 30 जून तक स्कूल चलें-चलायें अभियान चलेगा. इसके तहत बच्चों का स्कूल में नामांकन कराया जायेगा. इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पूर्व के वर्षों में विभाग द्वारा किये गये काफी प्रयास के बाद भी कक्षा एक से 12वीं तक में बच्चों का विद्यालय में ठहराव काफी कम है.
प्राथमिक कक्षा में 76-73 प्रतिशत, उच्च प्रारंभिक 52-26 प्रतिशत और माध्यमिक स्तर पर 31-81 प्रतिशत है. प्रारंभिक कक्षा में पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, सरायकेला-खरसावां और रामगढ़ की स्थिति काफी खराब है. माध्यमिक स्तर पर पाकुड़, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, साहेबगंज, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां और गुमला का औसत राज्य के औसत से काफी कम है. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इसमें सुधार की आवश्यकता है. एक कक्षा के सौ फीसदी बच्चों को अगली कक्षा में जाना सुनिश्चित किया जाये. बच्चा के अनुपस्थित रहने पर वर्ग के शिक्षक अभिभावक से संपर्क करें और बच्चे की उपस्थित सुनिश्चित करें.
वर्ष 2019-20 से विद्यालय में बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति शिक्षकों के मूल्यांकन का मानक होगा. ऐसे में इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. सरकार द्वारा इस वर्ष से विद्यालय विलय के बाद नामांकित कक्षा छह व सात के बच्चों को साइकिल भी दी जा रही है. इसके लिए बच्चे के बैंक खाते में 3500 रुपये दिये जायेंगे. विद्यालय चले-चलायें अभियान के लिए अनुदान की राशि भी तय कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें