32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं उम्मीदवार, 14 लोकसभा सीटों पर 229 उम्मीदवार, इनमें से 95 निर्दलीय

रांची : झारखंड में राष्ट्रीय अौसत से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य की कुल 14 लोकसभा सीटों पर 229 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें से 95 निर्दलीय हैं. सबसे अधिक 26 उम्मीदवार चतरा सीट से हैं. वहीं, सबसे कम नौ उम्मीदवार सिंहभूम से हैं. उधर बिहार की कुल 40 सीटों के […]

रांची : झारखंड में राष्ट्रीय अौसत से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य की कुल 14 लोकसभा सीटों पर 229 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें से 95 निर्दलीय हैं. सबसे अधिक 26 उम्मीदवार चतरा सीट से हैं.
वहीं, सबसे कम नौ उम्मीदवार सिंहभूम से हैं. उधर बिहार की कुल 40 सीटों के लिए कुल 626 तथा पश्चिम बंगाल की 42 सीटों के लिए 466 उम्मीदवार हैं. इन दोनों राज्यों में क्रमश: 227 व 113 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. झारखंड में प्रति सीट उम्मीदवारों की अौसत संख्या 16.35 है. यह राष्ट्रीय अौसत 14.8 से अधिक है. बिहार में प्रति सीट प्रत्याशियों की अौसत संख्या 15.65 तथा पश्चिम बंगाल में 11.09 है.
गौरतलब है कि देशभर की 542 लोक सभा सीटों पर कुल 8039 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन सबके भाग्य का फैसला 23 मई को होगा. दरअसल पांच बड़े राज्यों में मिली जीत के आधार पर ही यह तय हो जायेगा कि सत्ता किसके हाथ में होगी.
उत्तर प्रदेश (80 सीट), महाराष्ट्र (48 सीट), पश्चिम बंगाल (42 सीट), बिहार (40 सीट) व तमिलनाडु (39 सीट) में ही लोकसभा की 249 (46 फीसदी) सीटें हैं. यही वजह है कि राष्ट्रीय पार्टियों ने इन राज्यों में विशेष जोर लगाया है. वहीं, इन राज्यों के सत्ताधारी दलों ने भी अपना वजूद बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
सबसे ज्यादा प्रत्याशी भाजपा के : देशभर की लोकसभा सीटों पर सबसे अधिक 435 प्रत्याशी भाजपा के हैं. वहीं, कांग्रेस के 420 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रत्याशियों की संख्या के लिहाज से बहुजन समाज पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. उसके 383 उम्मीदवार विभिन्न सीटों पर खड़े हैं.
झारखंड में कहां कितने प्रत्याशी
चतरा 26
जमशेदपुर 23
धनबाद 20
रांची 20
पलामू 19
हजारीबाग 16
दुमका 15
गिरिडीह 15
लोहरदगा 14
कोडरमा 14
राजमहल 14
गोड्डा 13
खूंटी 11
सिंहभूम 09
राष्ट्रीय पार्टियों के देश भर में कुल प्रत्याशी
भाजपा435
कांग्रेस420
बहुजन समाज पार्टी383
माकपा69
तृणमूल कांग्रेस62
भाकपा48
नेशनल कांग्रेस 34
(आंकड़ों में सहयोग पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च)
सबसे ज्यादा प्रत्याशी यहां
निजामनगर तेलंगाना185
बेलगांव कर्नाटक57
करुर तमिलनाडु42
चेन्नई दक्षिण तमिलनाडु40
थोथुकुडी तमिलनाडु37
बीड महाराष्ट्र36
चंडीगढ़ चंडीगढ़36
नालंदा बिहार35
बेंगलोर उत्तरी कर्नाटक31
चेन्नई सेंट्रल तमिलनाडु31
पुणे महाराष्ट्र31
सुरेंद्र नगर गुजरात31

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें