Advertisement
रांची : एक अप्रैल को नहीं खुल सकी शराब दुकानें, बार भी बंद रहे
रांची : चुनाव आयोग से अनुमति मिलने में हुई देर और लाइसेंस देने की प्रक्रिया में हुई देरी की वजह से पहली अप्रैल से राज्य में शराब की दुकानें नहीं खोली जा सकीं. वहीं दूसरी ओर सोमवार को बैंक बंद होने की वजह से लाइसेंस हासिल करनेवाले कारोबारियों को भी शराब का परमिट नहीं मिल […]
रांची : चुनाव आयोग से अनुमति मिलने में हुई देर और लाइसेंस देने की प्रक्रिया में हुई देरी की वजह से पहली अप्रैल से राज्य में शराब की दुकानें नहीं खोली जा सकीं.
वहीं दूसरी ओर सोमवार को बैंक बंद होने की वजह से लाइसेंस हासिल करनेवाले कारोबारियों को भी शराब का परमिट नहीं मिल सका. दुकानें नहीं खुलने से दुकानों की बंदोबस्ती करानेवाले शराब कारोबारियों को 50,000 रुपये अधिक का नुकसान उठाना पड़ा.
दरअसल, कोटा और टैक्स निर्धारित होने की वजह से बिक्री नहीं होने के बावजूद शराब कारोबारियों को राशि भरनी पड़ेगी. प्रक्रिया पूरी नहीं होने, परमिट लेने और बिवरेज कॉरपोरेशन से सप्लाई हासिल करने में भी कम से कम दो दिनों का समय लगेगा.
इस वजह से और दो दिनों तक दुकानों से शराब की बिक्री होनी मुश्किल लग रही है. शराब कारोबारियों ने सोमवार को उत्पाद आयुक्त से मिल कर अपनी परेशानी बतायी. नुकसान भी गिनाया. इधर, एक अप्रैल से सभी बार भी बंद हो गये. प्रावधानों में संशोधन का आदेश नहीं निकलने के कारण बार काे लाइसेंस देने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी. देर शाम प्रावधान में संशोधन का आदेश उत्पाद विभाग द्वारा जारी किया गया.
इसके बाद बार को लाइसेंस निर्गत किया जा सकेगा. मंगलवार से बार को लाइसेंस देने की प्रक्रिया की जायेगी. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार की शाम तक कुछ शराब दुकानों में बिक्री शुरू हो जायेंगी. बार भी खुल जायेंगे. हालांकि, सभी दुकानों का संचालन आरंभ होने में दो से तीन दिनों का समय लग सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement