Advertisement
रांची : 14 साल की बच्ची के सिर में फंसा था तीर, ऑपरेशन कर निकाला
रांची : रिम्स के न्यूराे सर्जरी विभाग में जामताड़ा निवासी 14 साल की देवकी कुमारी के सिर में फंसे तीर को ऑपरेशन कर निकल दिया गया है. ऑपरेशन न्यूरो सर्जन डॉ सीबी सहाय की देखरेख में किया गया है. बच्ची ऑपरेशन के बाद पूरी तरह ठीक है. जानकारी के अनुसार बच्ची को सिर पर तीर […]
रांची : रिम्स के न्यूराे सर्जरी विभाग में जामताड़ा निवासी 14 साल की देवकी कुमारी के सिर में फंसे तीर को ऑपरेशन कर निकल दिया गया है. ऑपरेशन न्यूरो सर्जन डॉ सीबी सहाय की देखरेख में किया गया है.
बच्ची ऑपरेशन के बाद पूरी तरह ठीक है. जानकारी के अनुसार बच्ची को सिर पर तीर लग गया था, जाे खोपड़ी की हड्डी तक पहुंच गया था. गनीमत यह रही कि तीर सिर के अंदरूनी भाग में नहीं पहुंच पाया था, क्योंकि ललाट पर लगा था.
डॉ सहाय ने बताया कि घर में बच्चे तीर चलाने की प्रतियोगिता किये हुए थे. दरवाजा को निशाना साध रहे थे दरवाजा खुल गया और तीर बच्ची के ललाट के ऊपरी भाग पर लग गया. ऑपरेशन में डॉ सहाय के अलावा डॉ हर्ष विराट, डॉ हेमंत शामिल थे. एनेस्थिसिया से डॉ अनिमेष, डॉ संतोष व डॉ संजय ने भी सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement