महागठबंधन के दलों के कार्यालय के समक्ष होनेवाला प्रदर्शन स्थगित

रांची : लोकसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग को लेकर कांग्रेस, जेएमए, जेवीएम व राजद कार्यालय के समक्ष ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन द्वारा 23 मार्च को किया जानेवाला प्रर्दशन स्थगित कर दिया गया है. एसाेसिएशन के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण इसे स्थगित किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2019 2:20 AM
रांची : लोकसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग को लेकर कांग्रेस, जेएमए, जेवीएम व राजद कार्यालय के समक्ष ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन द्वारा 23 मार्च को किया जानेवाला प्रर्दशन स्थगित कर दिया गया है. एसाेसिएशन के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण इसे स्थगित किया गया है़
उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व राजद के नेता तेजस्वी यादव को पत्र भेज कर कहा है कि झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन द्वारा लगभग सभी जाति-धर्म के लोगों को उम्मीदवार बनाया जा रहा है, पर मुस्लिम समुदाय से कोई लोकसभा उम्मीदवार नहीं देने का निर्णय लिया गया है.
यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है, समानता के अधिकार का उल्लंघन है और एक समुदाय विशेष से भेदभाव है. महागठबंधन एनडीए दलों के फार्मूले पर मुस्लिम उम्मीदवार देने से परहेज कर रही है. इससे राज्य भर के मुसलमानों में महागठबंधन के प्रति नाराजगी उभर रही है और लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन कम से कम दो मुसलिम उम्मीदवार दे, ताकि राज्य की तीसरी बड़ी आबादी लोकसभा चुनाव में अपना निर्णायक वोट देकर महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सके़

Next Article

Exit mobile version