रांची : आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श करने को लेकर 14 व 15 मार्च को नयी दिल्ली में झारखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बुलायी गयी है. स्क्रीनिंग के बाद संभावित प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजी जायेगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार व मैनूल हक मौजूद रहेंगे. महागठबंधन में लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस के चुनाव लड़ने का प्रस्ताव है. इसमें रांची, धनबाद, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, हजारीबाग, चाईबासा शामिल हैं.
इन सीटों पर प्रबल दावेदारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, जेपी गुप्ता (रांची), राजेंद्र सिंह, ददई दुबे, कुमार गौरव, राजेश ठाकुर, मयूर शेखर झा (धनबाद), योगेंद्र साव, मनोज यादव (हजारीबाग), गीता कोड़ा ( चाईबासा), प्रदीप बलमुचु, रमा खलखो, थियोडोर किड़ो (खूंटी), राजीव कुमार, कामेश्वर बैठा (पलामू) सुखदेव भगत, रामेश्वर उरांव और अरुण उरांव (लोहरदगा) समेत कई अन्य लोगों के भी नाम शामिल हैं.