UPA में सीट शेयरिंग का खाका किया जा रहा तैयार, झामुमो के लिए जमशेदपुर सीट छोड़ सकती है कांग्रेस

गोड्डा पर भी लगभग बन गयी है सहमति रांची : यूपीए में गठबंधन को लेकर खाका तैयार हो रहा है़ कांग्रेस के आला नेता इसे अंतिम रूप देने में लगे है़ं यूपीए में सीट शेयरिंग का खाका जल्द ही सार्वजनिक किया जा सकता है़ राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक होली के बाद गठबंधन की सीटों का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 9, 2019 1:22 AM

गोड्डा पर भी लगभग बन गयी है सहमति

रांची : यूपीए में गठबंधन को लेकर खाका तैयार हो रहा है़ कांग्रेस के आला नेता इसे अंतिम रूप देने में लगे है़ं यूपीए में सीट शेयरिंग का खाका जल्द ही सार्वजनिक किया जा सकता है़ राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक होली के बाद गठबंधन की सीटों का बंटवारा संभावित है़

इधर, कोल्हान में एक सीट जमशेदपुर झामुमो के खाते में जा सकती है़ झामुमो ने कोल्हान के चाईबासा और जमशेदपुर में से किसी एक सीट की मांग की है़ झामुमो की दलील है कि कोल्हान में उसकी पकड़ मजबूत है़
ऐसे में झामुमो के खाते में कोई एक सीट आती है, तो गठबंधन के लिए बेहतर होगा़ कांग्रेस के आला नेताओं के अनुसार जमशेदुपर सीट पर बैक हो सकते है़ं जमशेदुपर के बदले कांग्रेस के खाते में खूंटी की सीट आ सकती है़ वहीं कांग्रेस गिरिडीह पर भी दावेदारी कर सकती है़ वहीं झाविमो को गोड्डा देने पर लगभग सहमति बन चुकी है़
कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को आश्वस्त किया है़ दूसरी तरफ, इस सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के अंदरखाने में जहां सरगर्मी तेज है, वहीं गोड्डा सीट पर दावेदारी को लेकर कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी व इरफान अंसारी की बेचैनी बढ़ी है़ दोनों ही नेता सार्वजनिक रूप से झाविमो सहित कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा कर रहे है़ं दिल्ली के चक्कर लगा रहे है़ं
दिल्ली में हुई बैठक, एक-एक सीटों पर चर्चा : पिछले दो दिनों तक झारखंड में लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई़ स्कीनिंग कमेटी की बैठक में एक-एक सीटों पर चर्चा हुई़ पार्टी नेताओं की दावेदारी पर भी गौर किया गया़
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह-प्रभारी उमंग सिंघार सहित विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार भी शामिल हुए़ नेताओं ने गोड्डा व जमशेदपुर के विकल्पों पर भी बात की़ अलग-अलग सीटों पर जीत की संभावनाओं का लेखा-जोखा लिया गया़

Next Article

Exit mobile version