10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 15 व 16 को होनेवाली 11वीं बोर्ड की द्वितीय पाली की परीक्षा अब 25 को

रांची : 11वीं बोर्ड की 15 व 16 मार्च को होनेवाली द्वितीय पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि 15 व 16 मार्च को राज्य के 153 परीक्षा केंद्रों पर […]

रांची : 11वीं बोर्ड की 15 व 16 मार्च को होनेवाली द्वितीय पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है.
राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि 15 व 16 मार्च को राज्य के 153 परीक्षा केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा होनी है. परीक्षा 2.30 से 5.30 बजे तक होगी. 15 व 16 मार्च को 11वीं बोर्ड की भी परीक्षा है. कई परीक्षा केंद्रों पर 11वीं व डीएलएड की परीक्षा एक साथ है. ऐसे में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के अनुरूप 11वीं बोर्ड की परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है. 15 व 16 मार्च को प्रथम पाली में होनेवाली 11वीं की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होगी. जबकि दोनों दिनों की द्वितीय पाली की परीक्षा 25 मार्च को दो पाली में होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है.
मैट्रिक व इंटर की कॉपी की जांच 25 से : इधर जैक ने मैट्रिक व इंटर के कॉपी मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है. उत्तरपुस्तिका की जांच को लेकर जिलों से मूल्यांकन केंद्र का नाम भेज दिया गया है.
जैक स्तर से मूल्यांकन केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी. उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 25 मार्च से शुरू कर कर दिया जायेगा. जैक ने इस वर्ष से मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है. प्रधान परीक्षक अब कॉपी का मूल्यांकन नहीं करेंगे. मैट्रिक व इंटर दोनों का रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें