Advertisement
रांची : महिलौंग में लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट शुरू करीब डेढ़ सौ एकड़ खेत को होगा फायदा
रांची : नौ फरवरी को प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद नामकुम प्रखंड के महिलौंग में लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास गुरुवार को हुआ. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी व खिजरी के विधायक राम कुमार पाहन सहित झालको के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे. गौरतलब है कि महिलौंग पंचायत के करीब डेढ़ सौ […]
रांची : नौ फरवरी को प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद नामकुम प्रखंड के महिलौंग में लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास गुरुवार को हुआ. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी व खिजरी के विधायक राम कुमार पाहन सहित झालको के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
गौरतलब है कि महिलौंग पंचायत के करीब डेढ़ सौ एकड़ खेत को इस लिफ्ट इरिगेशन का लाभ मिल सकता है. जल संसाधन विभाग के तहत झालको, जो लिफ्ट इरिगेशन का काम करता है, ने एक अगस्त 2018 को ही महिलौंग सहित रांची व विभिन्न जिलों के कुल 30 लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के लिए कुल 14.90 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी. इनमें महिलौंग की करीब 72 लाख की योजना भी शामिल है.
सभी स्कीम के तहत संबंधित गांव-पंचायत के पास की नदी या अन्य जल स्रोत में इनटेक वेल, पंप हाउस, अाउटलेट, डिस्ट्रिब्यूशन चेंबर, मेकेनिकल फिटिंग व इलेक्ट्रिकल मोटर पंप लगाये जाने हैं. इसकी सहायता से पाइप के जरिये पानी एक डिस्ट्रिब्यूशन चेंबर में लाकर वहां पतली नालियों की सहायता से खेतों में पहुंचाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement