Advertisement
रांची : अभियोजन स्वीकृति के लिए लंबित केस में नये सिरे से प्रस्ताव भेजने का निर्देश
रांची : राज्य सरकार से अभियोजन स्वीकृति के लिए लंबित केस का नये सिरे से प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश सीआइडी मुख्यालय के अधिकारियों ने सभी जिलों के एसपी को दिया है. जिलों के एसपी को बताया गया कि अभियोजन स्वीकृति के लिए लंबित केस में गृह विभाग से वर्तमान में जानकारी लेने पर […]
रांची : राज्य सरकार से अभियोजन स्वीकृति के लिए लंबित केस का नये सिरे से प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश सीआइडी मुख्यालय के अधिकारियों ने सभी जिलों के एसपी को दिया है. जिलों के एसपी को बताया गया कि अभियोजन स्वीकृति के लिए लंबित केस में गृह विभाग से वर्तमान में जानकारी लेने पर पता चला कि पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव कई कारणों से अनावश्यक रूप से निष्पादित नहीं हो पा रहे हैं.
इसलिए पूर्व से लंबित केस में नये सिरे से मुकदमा चलाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये, ताकि मामले में कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. सीआइडी के अधिकारियों ने एसपी को यह भी निर्देश दिया है कि 2017 के पहले के लंबित वैसे मामले जिसमें राज्य सरकार से अभियोजन स्वीकृति आवश्यक है, वैसे मामले में नया प्रस्ताव तैयार कर डीसी के माध्यम से सरकार के पास भेजा जाये. प्रस्ताव के साथ प्राथमिकी, जब्ती सूची, पर्यवेक्षण टिप्पणी, जांच रिपोर्ट, अभियुक्त का स्वीकारोक्ति बयान, केस डायरी की प्रति और अन्य साक्ष्य की मांग भी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement