Advertisement
रांची : जीवित को मृत बता बेच दी जमीन
रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालश्रृंग में भूमाफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से जीवित आदमी को मृत बता कर करीब 32 एकड़ जमीन बेचने से संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी नेताजीनगर निवासी अधिवक्त बच्चू लाल की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में आरोप है कि धर्मवीर प्रसाद ने […]
रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालश्रृंग में भूमाफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से जीवित आदमी को मृत बता कर करीब 32 एकड़ जमीन बेचने से संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी नेताजीनगर निवासी अधिवक्त बच्चू लाल की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में आरोप है कि धर्मवीर प्रसाद ने अपने आप को अधिवक्ता के परिवार का सदस्य होने का दावा कर सभी को मृत बताते हुए जमीन का पावर सलीम अंसारी, सकील अंसारी, दिलावर हुसैन, हासिम अंसारी और इम्तियाज अंसारी को दे दिया. जमीन की रजिस्ट्री हिनू निबंधन कार्यालय में हुई है.
पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता पूर्व में मामले में केस दर्ज कराने के लिए थाना का चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ था. तब उन्होंने मामले में ऑनलाइन शिकायत भी की थी. इसके साथ ही मामले की लिखित जानकारी पुलिस अधिकारियों को भी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement