रांची व खूंटी जिला के पुलिस अधिकारियों को दोनों उग्रवादियों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी
Advertisement
पीएलएफआइ उग्रवादी जीदन और अखिलेश पर कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान की तैयारी
रांची व खूंटी जिला के पुलिस अधिकारियों को दोनों उग्रवादियों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी रांची : पीएलएफआइ के उग्रवादी जीदन गुड़िया और अखिलेश गोप के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारी एक्शन प्लान तैयार रहे हैं. दोनों के खिलाफ कार्रवाई से पहले पुलिस उनके दस्ता के बारे में […]
रांची : पीएलएफआइ के उग्रवादी जीदन गुड़िया और अखिलेश गोप के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारी एक्शन प्लान तैयार रहे हैं. दोनों के खिलाफ कार्रवाई से पहले पुलिस उनके दस्ता के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र कर रही है. सीनियर पुलिस अधिकारियों ने रांची और खूंटी जिला के कनीय पुलिस अधिकारियों को दोनों उग्रवादियों के बारे में पूरी जानकारी एकत्र करने का निर्देश दिया है. जानकारी इस बिंदु पर मांगी गयी है कि दोनों तक लेवी और पुलिस की गतिविधियों की सूचना कौन पहुंचाता है. इलाके में कौन लोग उनके समर्थक हैं.
उल्लेखनीय है कि अखिलेश गोप द्वारा हाल के दिनों में रांची जिला में कुछ घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आ चुकी है. उसकी गतिविधियों की सूचना लापुंग, तुपुदाना और नरकोपी थाना की पुलिस को पूर्व में कई बार मिल चुकी है. जिसके आधार पर उसके खिलाफ अभियान भी रांची पुलिस की ओर से चलाया गया था. अभियान में खूंटी पुलिस को भी शामिल किया गया था, लेकिन वह प्रत्येक बार पुलिस से बच कर भागने में सफल हो जाता है. वहीं दूसरी ओर जीदन गुड़िया के खिलाफ पहले से झारखंड पुलिस की सूची में 15 लाख का इनाम घोषित है. इसलिए पुलिस दोनों उग्रवादियों तक पहुंचने के लिए उनके नेटवर्क को तलाश रही है, ताकि दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement