8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन एक माह में दिलाया जायेगा : नायडू

रांची : पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पीआरके नायडू ने कहा कि पुलिसकर्मियाें की लंबित मांग 13 माह का वेतन एक महीने में दिलाने का प्रयास किया जायेगा़ साथ ही सीमित विभागीय परीक्षा नियमावली अब बिना कोई परीक्षा लिये समाप्त करने की सहमति प्रदान की गयी़ उन्होंने झारखंड पुलिस एसोसिएशन व झारखंड पुलिस ऑफिसर्स एसोसिएशन मर्ज करने […]

रांची : पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पीआरके नायडू ने कहा कि पुलिसकर्मियाें की लंबित मांग 13 माह का वेतन एक महीने में दिलाने का प्रयास किया जायेगा़ साथ ही सीमित विभागीय परीक्षा नियमावली अब बिना कोई परीक्षा लिये समाप्त करने की सहमति प्रदान की गयी़ उन्होंने झारखंड पुलिस एसोसिएशन व झारखंड पुलिस ऑफिसर्स एसोसिएशन मर्ज करने की भी वकालत की़ उन्होंने कहा कि 18000 पदाधिकारियों के साथ 400 ऑफिसर्स जुड़ जायेंगे तो ताकत दोगुनी हो जायेगी़
श्री नायडू झारखंड पुलिस एसोसिएशन द्वारा लाइन टैंक रोड, पुरानी पुलिस लाइन स्थित झारखंड पुलिस एसोसिएशन के गेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे़ झारखंड पुलिस एसोसिएशन द्वारा नव प्रोन्नत 130 डीएसपी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. श्री नायडू ने सीमित विभागीय परीक्षा नियमावली अब बिना कोई परीक्षा लिये समाप्त करने की सहमति प्रदान करते हुए आश्वस्त किया कि अवर निरीक्षक के शेष बचे हुए 1200 पदों को सअनि से प्रोन्नत कर भरा जायेगा़
30 तक मांगें पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन
कार्यक्रम के बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन की बैठक हुई़ जिसमें सीमित विभागीय परीक्षा समाप्त करने, 13 माह का वेतन देने, एसीपी व एमएससीपी (प्रोन्नति का मामला) का शीघ्र निष्पादन, शहीद अथवा मृत पुलिस कर्मियों के माता-पिता को 25 प्रतिशत राशि देने व नयी पेंशन योजना सहित छह सूत्री मांगों पर चर्चा हुई़
बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 जनवरी तक मांगे पूरी नहीं तो आंदोलन किया जायेगा़ कार्यक्रम में महामंत्री अक्षय कुमार राम, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद एवं शंभु प्रसाद, संयुक्त सचिव तारकेश्ववर प्रसाद व असफाक अहमद सिद्दीकी, संगठन सचिव राजकुमार दहाल, क्षेत्रीय मंत्री, प्रक्षेत्रीय मंत्री, जिला अथवा इकाई के अध्यक्ष व सचिव तथा केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें