Advertisement
रांची : बुढ़मू में हो रही थी अवैध कोयले की तस्करी, हटाये गये थानेदार
रांची : बुढ़मू इलाके में अवैध तरीके से कोयला की तस्करी होने और इस मामले में कार्रवाई नहीं करने के आरोप में बुढ़मू थानेदार राकेश रंजन सिंह को एसएसपी अनीश गुप्ता ने हटा दिया है. बुढ़मू का नया थाना प्रभारी लालपुर थाना के दारोगा लालजी यादव को बनाया गया है. लालजी यादव इससे पूर्व पिठोरिया […]
रांची : बुढ़मू इलाके में अवैध तरीके से कोयला की तस्करी होने और इस मामले में कार्रवाई नहीं करने के आरोप में बुढ़मू थानेदार राकेश रंजन सिंह को एसएसपी अनीश गुप्ता ने हटा दिया है. बुढ़मू का नया थाना प्रभारी लालपुर थाना के दारोगा लालजी यादव को बनाया गया है.
लालजी यादव इससे पूर्व पिठोरिया थाना प्रभारी के पद पर थे. लेकिन क्राइम कंट्रोल में गंभीरता नहीं दिखाने के आरोप में उन्हें पिठोरिया थाना से हटाया गया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार बुढ़मू थानेदार इन दिनों काफी विवाद में चल रहे थे. उनका व्यवहार अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ भी ठीक नहीं था. दुर्घटना में घायल जमादार एमके मिश्रा को उन्होंने छुट्टी देने से मना कर दिया था. इसके अलावा कुछ दिन पूर्व यह बात सामने आयी थी कि थाना प्रभारी ने कोयला लदी एक गाड़ी को पकड़ कर छोड़ दिया था.
इसके अलावा बुढ़मू इलाके में अवैध तरीके से कोयले का कारोबार होने का भी मामला सामने आया था. यह कोयला बुढ़मू इलाके में संचालित ईंट भट्ठा को सप्लाई किया जा रहा है. अवैध तरीके से कोयला तस्करी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. यह वीडियो पुलिस के सीनियर अधिकारियों को मिला था.
इसके बाद यह बात भी सामने आयी थी कि कोयले का अवैध कारोबार बुढ़मू थानेदार के संरक्षण में होता है. वह कोयला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया था. बुढ़मू के थानेदार राकेश रंजन सिंह की पोस्टिंग लालपुर थाना में दारोगा के रूप में की गयी है. इससे पूर्व भी वह लालपुर थाना में पदस्थापित रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement