8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर : भैंसा बांध कर रखने को कहा, तो मवेशी मालिक ने कर दी दोनों की हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पीट कर मार डाला

मांडर के नगड़ा टोंका टोली गांव की घटना रांची/मांडर : खेत के पास चर रहे दो भैंसे को पकड़ कर मवेशी मालिक के पास शिकायत करने पहुंचे शिवा उरांव (45) और रोशन उरांव उर्फ गंदरू (25) की हत्या कर दी गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने मवेशी मालिक सुका उरांव उर्फ बिरसा को पीट-पीट कर मार डाला. […]

मांडर के नगड़ा टोंका टोली गांव की घटना
रांची/मांडर : खेत के पास चर रहे दो भैंसे को पकड़ कर मवेशी मालिक के पास शिकायत करने पहुंचे शिवा उरांव (45) और रोशन उरांव उर्फ गंदरू (25) की हत्या कर दी गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने मवेशी मालिक सुका उरांव उर्फ बिरसा को पीट-पीट कर मार डाला. यह घटना मांडर थाना क्षेत्र के नगड़ा टोंका टोली की है. रोशन उरांव नगड़ा पंचायत की मुखिया सुजाता उरांव का देवर बताया जा रहा है.
मांडर थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई ने बताया कि मामले को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, मवेशी मालिक मृतक सुका उरांव की पत्नी ने कहा कि उसका पति मानसिक रूप से बीमार था.
मुखिया सुजाता उरांव के पति बहादुर उरांव ने भी कहा कि वह दो बार सुका उरांव को रिनपास में भर्ती करा चुके हैं. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि सुका मानसिक रूप से बीमार नहीं था. वह ताश का अच्छा खिलाड़ी था.
क्यों हुआ विवाद : रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे टोंकाटोली गांव में रोशन तिग्गा के घर शिवा उरांव बैठा था. दोनों का खेत आसपास है.उसमें गेहूं की फसल लगी हुई है. शिवा व रोशन ने देखा कि पड़ोसी सुका उरांव के दो भैंसे (काड़ा) गेहूं लगे खेत के बगल में घूम रहे थे.
फसल को नुकसान पहुंचाने की आशंका को लेकर दोनों भैंसे को लेकर सुका उरांव के घर चले गये. इसी क्रम में भैंसे को खुला छोड़ देने को लेकर उनके व सुका के बीच कहा-सुनी हुई. इस पर सुका उरांव ने घर से टांगी निकालकर उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. खून से लथपथ शिवा व रोशन को अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी.
घर से निकाल कर ग्रामीणों ने सुका को पीट-पीट कर मार डाला
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने घर में छुपे मवेशी मालिक सुका उरांव को पकड़कर घर से बाहर निकाला और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. उग्र भीड़ ने सुका उरांव के मकान व रसोई घर में तोड़फोड़ भी की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें