10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ 4 दिवसीय छठ महापर्व शुरू, खरना आज

रांची : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व रविवार से शुरू हो गया. व्रतियों ने नदी, तालाब, डैम, कुआं में स्नान कर पूजा-अर्चना की. भगवान को अर्घ दिया अौर उनसे सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. कद्दू-भात तैयार कर भगवान को अर्पित किया. आज खरना संपन्न होने के बाद 36 घंटे का कठोर […]

रांची : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व रविवार से शुरू हो गया. व्रतियों ने नदी, तालाब, डैम, कुआं में स्नान कर पूजा-अर्चना की. भगवान को अर्घ दिया अौर उनसे सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. कद्दू-भात तैयार कर भगवान को अर्पित किया. आज खरना संपन्न होने के बाद 36 घंटे का कठोर निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा.
आज खरना है. व्रती दिन भर उपवास करने के बाद शाम में भगवान सूर्य देव की आराधना करेंगे. नैवेद्य अर्पित किया जायेगा. नैवेद्य में खीर, रोटी, केला, मूली सहित अन्य कुछ अर्पित किया जायेगा. व्रती स्वयं इसे ग्रहण करेंगे. इसके बाद प्रसाद स्वरूप इसका वितरण होगा. खरना संपन्न होने के बाद से व्रतियों का 36 घंटे का कठोर निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा. व्रती मंगलवार को उपवास पूजा-अर्चना करेंगे.
शाम में नदी-तालाब में डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. भगवान से सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की जायेगी. बुधवार सुबह छठ घाटों पर उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. इसके बाद हवन, बजरी लुटाया जायेगा अौर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो जायेगा.
खटाल व दूध के स्टॉलों पर भीड़ जुटेगी
खरना के अवसर पर सोमवार को खटाल व दूध के स्टॉलों में भीड़ उमड़ेगी. व्रतियों ने जरूरत के हिसाब से इसकी अग्रिम बुकिंग करा ली है. खरना का प्रसाद बनाने के लिए आम की लकड़ी और मिट्टी से बने चूल्हे की खरीद दिन भर हुई. फलों की मंडियों में भी उल्लास का वातावरण दिखा. सूप और दउरे का बाजार भी गुलजार रहा.
घर की छतों पर सुखाया जा रहा गेहूं
घर की छतों और अन्य जगहों पर व्रतियों ने बड़ी पवित्रता के साथ प्रसाद के लिए गेहूं धोया. व्रती धूप में बैठकर गेहूं सुखाते दिखे. इसी से अर्घ के लिए ठेकुआ का प्रसाद तैयार किया जायेगा. प्रसाद तैयार करने के लिए व्रतियों ने रविवार को जांता में गेहूं-चावल की पिसाई की. इस आटा से बने प्रसाद की मिठास अौर ज्यादा बढ़ जाती है. शुद्धता का भी पूरा ख्याल रहता है. इधर, आटा-चक्की आदि की साफ-सफाई की गयी. आज सुबह गेंहू-चावल आदि की पिसाई होगी. इस दौरान छठ गीत गूंजते रहे.
छठ व्रतियों में 40 हजार लीटर गंगा जल का होगा वितरण
रांची : छठ व्रतियों के सुविधा को लेकर चडरी सरना समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक रविवार को चडरी तालाब के घाट के प्रांगण में हुई. समिति के जितेंद्र सिंह, बबलू मुंडा और रवि मुंडा ने बताया कि इस बार छठव्रति घाट में मां गंगा का अनुभव करेंगे. इसके लिए पटना स्थित गंगा घाट से 40 हजार लीटर गंगा जल मंगवाया जा रहा है.
इसका वितरण छठव्रतियों के बीच अर्घ्य के लिए किया जायेगा. यहां भगवान भास्कर की विशाल प्रतिमा स्थापित की जायेगी. छठव्रती अपने अाराध्य देव का दर्शन एवं पूजन कर सकेंगे. बैठक में निर्णय हुआ कि 14 नवंबर को जतरा महोत्सव आयोजित किया जायेगा. 15 नवंबर को तालाब परिसर में भगवान भास्कर का महाभंडारा होगा. रवि मुंडा ने कहा कि इस वर्ष भी तालाब को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. साज-सज्जा और साउंड सिस्टम चारों तरफ लगाये जायेंगे. श्री महावीर मंडल के जयसिंह यादव ने कहा कि छठ व्रति इस बार भी बिना किसी परेशानी को लेकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे.
ये थे मौजूद : सबलू मुंडा, सुनील पांडेय, शशिकांत मिश्रा, धाना नायक, सागर कच्छप, राहुल मुंडा, शांतनु कुमार, विक्की वर्मा, दानिश मुंडा, संदीप मुंडा, विक्की मुंडा, अमनदीप मुंडा, भीम मुंडा, प्रकाश मुंडा, राजेंद्र मुंडा और दुर्गा तिर्की.
फल, दूध व पूजन सामग्री बांटेगा रौनियार वैश्य सभा
रांची़ : रांची जिला रौनियार वैश्य सभा हटनिया तालाब, बड़ा तालाब और हरमू नदी जाने वाले मार्ग पर छठ व्रतियों के बीच फल, दूध और पूजन सामग्री का वितरण करेगा. हरमू रोड इकाई द्वारा बड़ा तालाब और हरमू नदी जाने के मार्ग में रातू रोड इकाई द्वारा वितरण किया जायेगा.
देवी मंडप रोड, रातू रोड, रातू रोड, जायसवाल पेट्रोल पंप के पास और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरया, रातू , मांडर सोसई, ब्रह्मबे, मुड़मा, ठाकुरगांव, महाबीर नगर बुकबुका खलारी, सिलगाई रघुनाथपुर चान्हो ,बेड़ो, सारजमडीह, तमाड़ में भी शिविर लगाया जायेगा. यह जानकारी सभा के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें