Advertisement
रांची : मैट्रिक व इंटर की कॉपी की जांच के लिए जैक ने जिलों से मांगा परीक्षकों का नाम
परीक्षा समाप्त होने से पहले कॉपी की जांच शुरू करने की हो रही है तैयारी सेवानिवृत्त शिक्षक भी जांचेंगे मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका फरवरी में शुरू की जायेगी परीक्षा, मई में जारी करना है जैक को रिजल्ट रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 की तैयारी जैक ने शुरू कर दी है. स्कूली शिक्षा […]
परीक्षा समाप्त होने से पहले कॉपी की जांच शुरू करने की हो रही है तैयारी
सेवानिवृत्त शिक्षक भी जांचेंगे मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका
फरवरी में शुरू की जायेगी परीक्षा, मई में जारी करना है जैक को रिजल्ट
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 की तैयारी जैक ने शुरू कर दी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के बाद जैक ने परीक्षकों की नियुक्ति को लेकर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
शिक्षा विभाग ने परीक्षा समाप्त होने के पहले मूल्यांकन कार्य शुरू करने को कहा है, जिससे की समय पर रिजल्ट जारी किया जा सके. वर्ष 2018 में मैट्रिक व इंटरमीडिएट कला संकाय का रिजल्ट विलंब से जारी हुआ था.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को 31 जनवरी तक परीक्षकों का नाम भेजने के लिए कहा गया है. मैट्रिक व इंटर के मूल्यांकन के लिए अलग-अलग नाम मांगा है. इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को फार्मेट भी उपलब्ध कराया है.
मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए राज्य के सरकारी उच्च विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त उच्च विद्यालय, स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक के अलावा 31 मार्च 2019 तक सेवानिवृत्त होनेवाले उक्त कोटि के विद्यालय के शिक्षकों का नाम मांगा गया है.
इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय, स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज, स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज, अल्पसंख्यक महाविद्यालय, डिग्री संबद्ध महाविद्यालय एवं 31 मार्च 2019 तक सेवानिवृत्त होने वाले उक्त कोटि के विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षकों का नाम मांगा गया है.
31 जनवरी तक सभी जिलों के डीइओ को नाम देने के लिए कहा
शिक्षकों की विस्तृत जानकारी मांगी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षक के नाम, योगदान की तिथि, नियुक्ति की तिथि, मोबाइल नंबर, बैंक खाता व संबंधित स्कूल/ कॉलेज का नाम देने को कहा है. परीक्षा शुरू होने से पहले ही उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली जायेगी. मूल्यांकन केंद्र निर्धारण का कार्य भी कर लिया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने वैसे विषय जिसमें शिक्षकों की संख्या कम है, उन विषयों की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य पहले शुरू करने के लिए कहा है.
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा एक साथ 20 फरवरी से शुरू होगी. मैट्रिक परीक्षा छह मार्च तक व इंटरमीडिएट परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी. मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी 25 जनवरी से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. अगले वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट 20 मई को जारी किया जायेगा, जबकि इंटरमीडिएट तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ 30 मई को जारी किया जायेगा.मैट्रिक व इंटर की प्रायोगिक परीक्षा लिखित परीक्षा से पहले होगी. प्रायोगिक परीक्षा एक से 15 फरवरी तक संबंधित स्कूल-कॉलेज में ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement