Advertisement
पानी के बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन कटेगा
सिल्ली : सिल्ली शहरी जलापूर्ति योजना के कई लाभुकों का पानी का बिल महीनों से बकाया है. इस कारण योजना के संचालन में परेशानी हो रहा है. योजना में छह सौ से ज्यादा लाभुकों को कनेक्शन दिया गया है, लेकिन आधे उपभोक्ताओं के बिल का भुगतान नियमित नहीं होने से ग्राम जल स्वच्छता समिति को […]
सिल्ली : सिल्ली शहरी जलापूर्ति योजना के कई लाभुकों का पानी का बिल महीनों से बकाया है. इस कारण योजना के संचालन में परेशानी हो रहा है. योजना में छह सौ से ज्यादा लाभुकों को कनेक्शन दिया गया है, लेकिन आधे उपभोक्ताओं के बिल का भुगतान नियमित नहीं होने से ग्राम जल स्वच्छता समिति को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ज्ञात हो कि इस योजना के लाभुक सिल्ली व लुपुंग दोनों पंचायतों में हैं. दोनों पंचायत की ग्राम स्वच्छता समिति वाटर टैक्स वसूलती हैं. इस मामले में सिल्ली पंचायत की मुखिया माला देवी ने कहा कि लाभुक समय पर वाटर टैक्स का भुगतान करें. इससे नियमित व साफ पानी की आपूर्ति में आसानी होगी. अन्यथा दो माह से ज्यादा बिल का बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement