Advertisement
रांची : रसोइया संघ ने कहा हे ईश्वर मुख्यमंत्री को सदबुद्धि दें
रांची : 15 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम चल रहा है, जो बुधवार को भी जारी रहा. आंदोलन के 23वें दिन रसोइयाें द्वारा सड़क पर अपने-अपने मत के अनुसार पूजा-अर्चना की गयी. हिंदू धर्मावलंबी रसोइयाें ने मां दुर्गे […]
रांची : 15 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम चल रहा है, जो बुधवार को भी जारी रहा.
आंदोलन के 23वें दिन रसोइयाें द्वारा सड़क पर अपने-अपने मत के अनुसार पूजा-अर्चना की गयी. हिंदू धर्मावलंबी रसोइयाें ने मां दुर्गे की पूजा की. वहीं मुस्लिम व ईसाई धर्मावलंबी रसोइयाें द्वारा दुआ मांगी गयी. कहा गया कि हे ईश्वर… मुख्यमंत्री रघुवर दास को सदबुद्धि दें, ताकि हम गरीब रसोइयाें को न्याय मिल सके. लंबित मांगों की पूर्ति की अोर सरकार कदम बढ़ाये. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति, प्रदेश महासचिव प्रेमनाथ विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अनीता देवी सहित अन्य उपस्थित थीं.
संघ की प्रमुख मांगें : प्रधानमंत्री द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये देने, तमिलनाडु की तर्ज पर फोर्थ ग्रेड पदों पर समायोजित करने, पांच लाख का जीवन बीमा करने, हटाये गये कर्मचारियों को वापस लेने, पोशाक देने, 10000 स्कूलों को बंद करने का निर्णय वापस लेने सहित 15 सूत्री मांगें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement