10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स प्रबंधन को रोस्टर लौटाया

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर, पेइंग वार्ड और नये विभाग के मैनपावर की नियुक्ति के लिए तैयार किये गये प्रस्ताव को लौटा दिया है. साथ ही रिम्स प्रबंधन को कहा है कि प्रस्ताव आधा अधूरा है. कुछ मामूली गड़बड़ियां भी हैं. इन्हें तत्काल सुधार कर भेजा जाये. विभाग के निर्देश पर […]

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर, पेइंग वार्ड और नये विभाग के मैनपावर की नियुक्ति के लिए तैयार किये गये प्रस्ताव को लौटा दिया है. साथ ही रिम्स प्रबंधन को कहा है कि प्रस्ताव आधा अधूरा है. कुछ मामूली गड़बड़ियां भी हैं. इन्हें तत्काल सुधार कर भेजा जाये.
विभाग के निर्देश पर सोमवार को रिम्स प्रबंधन और रोस्टर कमेटी द्वारा सुधार किया गया. उम्मीद है कि मंगलवार को रोस्टर का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया जायेगा. रिम्स प्रबंधन द्वारा भेजे गये रोस्टर क्लियरिंग के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय नहीं होने से पेइंग वार्ड का संचालन भी सही से नहीं हो पा रहा है. दो नर्सों को किसी तरह पेइंग वार्ड में नियुक्त किया गया है. वहीं, ट्रॉमा सेंटर, सीटीवीएस विभाग को शीघ्र शुरू करना है.
रांची : रिम्स एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र द्वारा यूजीसी को रैगिंग की शिकायत करने के बाद विश्वविद्यालय ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है. जांच टीम में रांची महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा को शामिल किया गया है. टीम रिम्स में यूजीसी को जिस छात्र ने शिकायत की है, उससे एकांत में पूछताछ करेगी. छात्र से यह पूछा जायेगा कि किन सीनियर विद्यार्थियों ने उसके साथ रैगिंग की थी.
उसके साथ क्या-क्या किया गया था. टीम जांच कर अपनी रिपोर्ट विवि को सौंपेगी. विवि जांच रिपोर्ट को यूजीसी को भेज देगी. गौरतलब है कि विद्यार्थी ने यूजीसी में शिकायत की है कि सीनियर विद्यार्थियों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है. रातभर उसको प्रताड़ित किया गया है. उनके कृत्य से उसको काफी आघात लगा है. ऐसे में दोषियाें पर सख्त कार्रवाई की जाये. यूजीसी ने शिकायत मिलने के बाद रांची विवि को तत्काल जांच कराने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें