Advertisement
रांची़ : खून दिलाने के नाम पर ठगी
रांची़ : रिम्स में दलालों की सक्रियता कम नहीं हो रही है. आये दिन किसी न किसी गरीब मरीज व उनके परिजन को अपने चंगुल में फांस कर पैसा ठग लेते हैं. खास कर डॉक्टर से जल्दी दिखाने, जांच कराने व खून दिलाने के नाम पर ठगी हो रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार […]
रांची़ : रिम्स में दलालों की सक्रियता कम नहीं हो रही है. आये दिन किसी न किसी गरीब मरीज व उनके परिजन को अपने चंगुल में फांस कर पैसा ठग लेते हैं.
खास कर डॉक्टर से जल्दी दिखाने, जांच कराने व खून दिलाने के नाम पर ठगी हो रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को उस समय सामने आया जब खून दिलाने के नाम पर कोडरमा निवासी विद्या तिवारी से रंजीत नाम के एक दलाल ने दो हजार रुपये ठग लिया. हालांकि वह पुलिस की पकड़ में आ गया है. जानकारी के मुताबिक विद्या तिवारी की पत्नी को कैंसर है. वह रिम्स के सर्जरी वार्ड में डॉ विनोद कुमार की देखरेख में भर्ती है. विद्या तिवारी ने बताया कि डॉक्टरों ने उनको तीन यूनिट खून का इंतजाम करने के लिए कहा था.
वह खून के लिए भटक रहे थे तभी उनकी मुलाकात रंजीत से हुई. उसने खून दिलाने के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की. सोमवार को दो हजार रुपये लेने के बाद वह नजर नहीं आया. खून भी उपलब्ध नहीं कराया. इसके बाद विद्या ने रिम्स थाना में इसकी शिकायत की. इस बीच शनिवार को जैसे ही रंजीत रिम्स परिसर में आया, उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement