रांची : सुखदेवनगर के रूगड़ीगढ़ा निवासी नाबालिग के साथ एक बालिग व तीन नाबलिग सहित चार लोगों ने गैंगरेप किया था. गुरुवार को हुई मेडिकल जांच में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गयी है. बुधवार को हिरासत में लिये गये आरोपियों ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस संबंध में नाबालिग के बयान पर सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इधर, दुष्कर्म का एक अन्य आरोपी फरार है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को नाबालिग का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज किया जायेगा. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को तीनों आरोपियों को जेल भेजने से पहले उनके घर वालों को सूचना दी गयी. घर वालों ने पुलिस को उन तीनों का आधार कार्ड दिखाया, जिसके आधार पर तीनों नाबालिग पाये गये. अब पुलिस उन्हें शुक्रवार को रिमांड होम भेजेगी़