रांची : भारतीय स्टेट बैंक की कैश डिपोजिट मशीन खराब होने से लोग परेशान हैं. बैंक शाखा बंद रहने से ग्राहकों की परेशानी और बढ़ गयी है. वे पैसा जमा नहीं कर पा रहे हैं.
डोरंडा और सिद्धो-कान्हू पार्क के सामने स्थित इन टच में लगायी गयी कैश डिपोजिट मशीन खराब है. कांटाटोली चौक के निकट स्थित मंगल टावर का एटीएम, कैश डिपोजिट मशीन, चेक डिपोजिट मशीन दूसरी जगह पर शिफ्ट की जायेगी, इसलिए इसे बंद कर दिया गया है. वहीं, कचहरी रोड स्थित कैश डिपोजिट मशीन भी शनिवार तक खराब चल रही थी.
एटीएम से 4,000 रुपये ही निकलेगा : इधर, कचहरी स्थित रांची शाखा परिसर में लगाये गये एटीएम से 4,000 रुपये से कम रुपये नहीं निकल रहा था.
जो भी ग्राहक पैसा निकालने के लिए जा रहे थे, यह जान कर वे निराश होकर लौट रहे थे. ग्राहकों द्वारा गार्ड से पूछने पर गार्ड का कहना था कि कम से कम 4,000 रुपये ही निकलेंगे. एसबीआइ के एजीएम (जीबी) सुनील गुप्ता ने कहा कि तकनीकी कारणों से सीडीएम में परेशानी आयी है. वहीं, एटीएम से 4,000 रुपये से कम रुपये नहीं निकलने की बात पर कहा कि इसे देखते हैं.