Advertisement
पिठोरिया : आदिवासी प्रकृति के पुजारी : अर्जुन
पिठोरिया : सुतियांबेगढ़ में ऐतिहासिक इंद मेला का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं. इन्हें प्रकृति के नजदीक रहने का गौरव प्राप्त है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि झारखंड में हर मेले का अपना इतिहास है. जो समय-समय पर संस्कृति व परंपरा की याद […]
पिठोरिया : सुतियांबेगढ़ में ऐतिहासिक इंद मेला का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं. इन्हें प्रकृति के नजदीक रहने का गौरव प्राप्त है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि झारखंड में हर मेले का अपना इतिहास है. जो समय-समय पर संस्कृति व परंपरा की याद दिलाता है.
मेले में शामिल 12, 22, 24 व झीका पड़हा के खोड़हा ने ढोल-मांदर की थाप पर लोगों को खूब झुमाया. इससे पूर्व अतिथियों ने महाराजा मदरा मुंडा की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप जला कर मेला का उद्घाटन किया.
टोपर पूजा अरविंद पहान व पुरोहित अखिलेश मिश्रा ने करायी. कार्यक्रम को सुरेंद्र सिंह, किशन अग्रवाल, राजीव चौधरी, मजीद अंसारी, राम मुंडा, सूर्यनारायण पहान, विनोद रजक, साधुलला मुंडा सहित अन्य ने संबोधित किया. आयोजन में मेला समिति के रंजीत टोप्पो, तीर्थनाथ मुंडा, रामू उरांव, सूरज मुंडा, बिरसा मुंडा, चंपा उरांव, सोमा उरांव, भादीप्रकाश उरांव, पेपला उरांव, सोहराई उरांव सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement