रांची : समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बेहतर क्रियान्वयन व उपलब्धि के लिए झारखंड को पहला पुरस्कार मिला है. पूर्वी क्षेत्र के राज्यों में झारखंड का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है. वहीं गिरिडीह को सबसे बेहतर जिले का पुरस्कार मिला है. विभाग की अोर से समाज कल्याण निदेशक मनोज कुमार, सहायक निदेशक गुंजन कुमारी सिन्हा तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीह पम्मी सिन्हा ने शुक्रवार को देहरादून (उत्तराखंड) में यह पुरस्कार ग्रहण किया.
यहां चल रहे प्रधानमंत्री वंदना सप्ताह के समापन समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण हुअा. कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य के पॉल, केंद्रीय समाज कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेश कुमार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास चौधरी तथा उत्तराखंड के मुख्य सचिव बतौर अतिथि उपस्थित थे.