VIDEO : हरिहर सिंह रोड में महिला से चेन छिनतई, CCTV में कैद हुई घटना pic.twitter.com/jxs6AtZINR
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) August 30, 2018
बुधवार को चेन छिनतई गिरोह के सरगना मो सद्दाम को भेजा गया है जेल
रांची : बरियातू के हरिहर सिंह रोड के डॉ भोसले लेन स्थित पुष्प बिहार अपार्टमेंट के समाने विजन अपार्टमेंट की निवासी सीमा प्रसाद से बाइक सवार तीन अपराधियों ने गुरुवार को दिन के 3:00 से 3:30 के बीच चेन छिनतई हुआ है. इस संबंध में सीमा प्रसाद ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बरियातू पुलिस को चेन छिनतई का सीसीटीवी फुटेज मिला है. उसके आधर पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चेन छिनतई गिरोह के सरगना मो सद्दाम को गिरफ्तार किया था, उसे बुधवार को प्रेस के सामने पेश किया गया था और उसके बाद जेल भेज दिया गया था. जानकारी के मुताबिक सीमा प्रसाद हरिहर सिंह से मोरहाबादी की ओर निकलने वाले मेन रोड के बस स्टॉप से स्कूली बच्चे को रोड से लेकर घर जा रही थी. अपराधियों ने गली में घुस कर घटना को अंजाम दिया. चेन छिन कर अपराधी मोरहाबादी की ओर भाग गये.
चेन छीने जाने के बाद महिला ने शोर भी मचाया. लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी तेजी से फरार हो गये. महिला सीमा प्रसाद ने तुरंत पुलिस को फोन किया. बरियातू पुलिस ने पीसीआर को भेजा और घटना की पूरी जानकारी ली. फुटेज के आधार पर पुलिस के अपराधियों के संबंध में कुछ सुराग भी मिले हैं.