Advertisement
रांची : चेंबर चुनाव के लिए नामांकन एक से तीन सितंबर तक
रांची : चेंबर चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को चुनाव कमेटी की बैठक चेंबर भवन में हुई. इसमें नामांकन फॉर्म जमा करने व नामांकन वापसी की तिथि तय की गयी. चुनाव में भाग लेनेवाले प्रत्याशी एक से तीन सितंबर तक (शाम चार बजे) नामांकन फॉर्म चेंबर कार्यालय में जमा कर सकते हैं. नामांकन फाॅर्मों […]
रांची : चेंबर चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को चुनाव कमेटी की बैठक चेंबर भवन में हुई. इसमें नामांकन फॉर्म जमा करने व नामांकन वापसी की तिथि तय की गयी. चुनाव में भाग लेनेवाले प्रत्याशी एक से तीन सितंबर तक (शाम चार बजे) नामांकन फॉर्म चेंबर कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
नामांकन फाॅर्मों की स्क्रूटनी तीन सितंबर को शाम चार बजे के बाद की जायेगी. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि छह सितंबर है. वित्तीय वर्ष 2018-19 का सदस्यता शुल्क व अन्य किसी भी प्रकार का बकाया नहीं होने की स्थिति में ही चुनाव में हिस्सा लिया जा सकता है. को-चेयरमैन अंचल किंगर ने बताया कि चेंबर की वार्षिक आमसभा 15 सितंबर को 11 बजे चेंबर भवन में होगी. 16 सितंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में चेंबर का चुनाव होगा. मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement