19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मेगा फूड पार्क के कर्मियों से प्रबंधन ने पल्ला झाड़ा

रांची : झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा कर रहे कर्मचारियों से प्रबंधन ने पल्ला झाड़ लिया है. झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अली ने कहा कि इलाहाबाद बैंक कह रहा है कि फूड पार्क का सिंबोलिक पोजेशन ले लिया गया है. ऐसे में सुरक्षा की जवाबदेही भी बैंक […]

रांची : झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा कर रहे कर्मचारियों से प्रबंधन ने पल्ला झाड़ लिया है. झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अली ने कहा कि इलाहाबाद बैंक कह रहा है कि फूड पार्क का सिंबोलिक पोजेशन ले लिया गया है.
ऐसे में सुरक्षा की जवाबदेही भी बैंक की बनती है. इसलिए बैंक कर्मचारियों का वेतन भुगतान करे. मालूम हो कि कर्मचारियों को आठ माह से वेतन नहीं मिल रहा है.
गौरतलब है कि मेगा फूड पार्क में इस समय 13 कर्मचारी हैं. जिसमें दो सुपरवाइजर, एक को-अॉर्डिनेटर और 10 गार्ड हैं. सुपरवाइजर छोटेलाल शर्मा ने बताया कि पिछले आठ माह से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. बिना वेतन के कब तक काम करते रहेंगे. घर में राशन-पानी की समस्या हो रही है. प्रबंधन की ओर से कोई बात करने वाला नहीं है. श्री शर्मा ने कहा कि मेगा फूड पार्क में गाड़ी व भारी मशीनें है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.
अभी 10 गार्ड शिफ्ट में यहां निगरानी करते हैं. पर वेतन नहीं मिलने की वजह से अब कोई काम नहीं करना चाहता है. यही वजह है कि अब हम काम नहीं करेंगे. बैंक के पास जाते हैं तो बैंक कहता है कि वेतन प्रबंधन के लोग देंगे. तब कैसे काम किया जा सकता है. परियोजना प्रबंधक राकेश सहाय से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि वे नौकरी छोड़ चुके हैं.
जब राकेश सहाय से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. प्रबंधन से कोई जवाब नहीं आ रहा है. जिसके कारण दु:खी होकर मैने इ-मेल से इस्तीफा भेज दिया है. अभी भी कर्मचारी मुझे ही वेतन के लिए कहते हैं. प्रबंधन के लोग मुंबई में हैं और आगे क्या करेंगे नहीं कह सकते.
कार्यकारी निदेशक आज आ सकते हैं रांची
कार्यकारी निदेशक अली शुक्रवार को रांची आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह बैंक से बात करेंगे. इसके बाद ही आगे की स्थिति बतायी जा सकती है. दूसरी तरफ, इस मुद्दे पर इलाहाबाद बैंक हरमू शाखा के मैनेजर से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें