10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : क्षेत्रवार निर्धारित करें वाहनों की गति सीमा : मुख्य सचिव

रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने राज्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी विभागों में समन्वय स्थापित करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित उच्चतम न्यायालय की सिफारिशों और निर्देशों का अनुपालन कराने को कहा. श्री त्रिपाठी सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में सड़क […]

रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने राज्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी विभागों में समन्वय स्थापित करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित उच्चतम न्यायालय की सिफारिशों और निर्देशों का अनुपालन कराने को कहा.
श्री त्रिपाठी सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में सड़क सुरक्षा पर उच्चतम न्यायालय की कमेटी के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा के दौरान पता चला कि सड़क हादसे के प्रमुख कारणों में वाहनों की तेज गति, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाना, नशे में और मोबाइल पर बातें करते हुए वाहन चलाना है. इस पर मुख्य सचिव ने क्षेत्रवार गति सीमा निर्धारित कर डिसप्ले करने का निर्देश दिया.
मुख्य सचिव ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जागरूकता स्कूल स्तर से शुरू होनी चाहिए. स्कूलों में शिक्षकों व फ्लैक्स आदि के जरिये विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों से अवगत कराया जाना चाहिए.
उन्होंने गति सीमा का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उनको बताया गया कि राज्य के नौ ट्रैफिक जिलों में तकनीक का उपयोग कर सड़क सुरक्षा को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है.
राजधानी रांची में भी 83 फीसदी सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं. मुख्य सचिव ने सड़क हादसों के दौरान फौरी सहायता और घायलों के इलाज के लिए निर्धारित ट्राॅमा सेंटरों को बेहतर करने का निर्देश दिया.
गढ़वा के नगर ऊंटारी व बहरागोड़ा में ट्राॅमा सेंटर को प्राइवेट अस्पतालों से टाइअप कर काम करने के लिए कहा. सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहे प्रयास के संदर्भ में बताया गया कि पहले से दुर्घटना की दर में कमी आयी है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों से ली जानेवाली जुर्माना राशि बढ़ायी गयी है. राज्य में दुर्घटना की अधिक आशंका वाले 146 ब्लैक प्वाइंट चिह्नित कर सड़क सुरक्षा पुख्ता की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें