रांची : रेलवे की परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए गया-दुर्ग-गया एग्जाम स्पेशल ट्रेन (03655/03656) चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 03655 गया से 11 अगस्त को चलेगी तथा ट्रेन संख्या 03656 दुर्ग से 13 अगस्त को चलेगी. ट्रेन संख्या 03655 गया से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान करेगी. बोकारो से प्रस्थान दोपहर 2.15, मुरी से प्रस्थान 3.47 बजे, रांची से प्रस्थान 5.40, हटिया से प्रस्थान 6.15 बजे, राउरकेला से प्रस्थान 9.50 बजे व दुर्ग सुबह 8.30 पर पहुंचेगी.
Advertisement
रेलवे की परीक्षा के लिए आज चलेंगी दो विशेष ट्रेनें
रांची : रेलवे की परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए गया-दुर्ग-गया एग्जाम स्पेशल ट्रेन (03655/03656) चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 03655 गया से 11 अगस्त को चलेगी तथा ट्रेन संख्या 03656 दुर्ग से 13 अगस्त को चलेगी. ट्रेन संख्या 03655 गया से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान करेगी. बोकारो से प्रस्थान दोपहर 2.15, मुरी से […]
ट्रेन संख्या (03656) दुर्ग से प्रस्थान रात 8.00 बजे, राउरकेला सुबह 6.20 बजे, हटिया से प्रस्थान सुबह 10.25 बजे, रांची से प्रस्थान सुबह 11.00, मुरी से प्रस्थान दोपहर 12.32 बजे, बोकारो से प्रस्थान 2.05 बजे व गया रात 8.00 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में एक सामानयान, 13 साधारण कोच होंगे.
वहीं एक दूसरी परीक्षा स्पेशल ट्रेन दरभंगा से भुवनेश्वर के बीच चलायी जा रही है. ट्रेन संख्या (05579) दरभंगा से 1 अगस्त को चलेगी तथा ट्रेन संख्या 05580 भुवनेश्वर से 14 अगस्त को चलेगी. ट्रेन संख्या (05579) दरभंगा से प्रस्थान दोपहर 3.00 बजे, बोकारो से प्रस्थान सुबह 5.05 बजे, मुरी से प्रस्थान सुबह 6.05 बजे, टाटा से प्रस्थान 8.20 बजे व भुवनेश्वर 4.30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या (05580) भुवनेश्वर से प्रस्थान रात 8.00 बजे, टाटानगर से प्रस्थान सुबह 4.10 बजे, मूरी से प्रस्थान सुबह 6.42 बजे, बोकारो से प्रस्थान सुबह 8.10 बजे व दरभंगा रात 9.30 पर पहुंचेगी. इसमें एक सामानयान, चार साधारण कोच व 14 स्लीपर बोगी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement