-एक लोडेड पिस्तौल समेत कई सामान बरामद
खूंटीः थाना क्षेत्र के रेमता गांव के समीप स्थित लटरगंज जंगल के पास रविवार की सुबह 11.30 बजे पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि उग्रवादियों की तरफ से 30 राउंड, जबकि पुलिस के तरफ 65 राउंड गोलियां चली. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल की ओर भाग निकले. मुठभेड़ की जगह से पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल, कंबल, चटाई, ताश के पत्ते, लेवी वसूली की एक बही, कई जोड़े चप्पल आदि बरामद किया.
इस संबंध में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर पंडा मुंडा (पोसेया), सुखराम स्वांसी, रिंकू मुंडा, आनंद होरो, पांडू उर्फ चेड़गे पाहन, जेवियर समेत अन्य उग्रवादियों के खिलाफ खूंटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पंडा मुंडा(पोसेया), सुखराम स्वांसी, रिंकू मुंडा, आनंद होरो आदि खूंटी थाना के चौकीदार करमसिंह बड़ाइक हत्याकांड के नामजद आरोपी हैं.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 8.30 बजे एसपी अनीश गुप्ता को सूचना मिली थी कि लटरगंज जंगल के समीप पीएलएफआइ उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. इसके बाद एसडीपीओ दीपक शर्मा ने थानेदार सहदेव प्रसाद, पुअनि प्रवेश चंद्र सिन्हा(जगुवार), पुअनि उदय गुप्ता व राकेश रंजन सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. पुलिस को आता देख उग्रवादी फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद उग्रवादी जंगल की ओर भाग निकले.