10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पहाड़ी मंदिर में श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, जलाभिषेक के लिए आज रात से पहुंचने लगेंगे भक्त

रांची : राजधानी के पहाड़ी मंदिर में शुक्रवार 27 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. हालांकि, चंद्रग्रहण का सूतक लगने की वजह से पहाड़ी मंदिर के कपाट दोपहर 2:45 बजे के बाद बंद हो जायेंगे. लेकिन, रात से ही शिव भक्तों का मंदिर पहुंचना शुरू हो जायेगा और शनिवार तड़के वे भगवान भोलेनाथ का […]

रांची : राजधानी के पहाड़ी मंदिर में शुक्रवार 27 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. हालांकि, चंद्रग्रहण का सूतक लगने की वजह से पहाड़ी मंदिर के कपाट दोपहर 2:45 बजे के बाद बंद हो जायेंगे. लेकिन, रात से ही शिव भक्तों का मंदिर पहुंचना शुरू हो जायेगा और शनिवार तड़के वे भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इधर, पहाड़ी मंदिर में व्याप्त गंदगी को हटाने और टूटी-फूटी सीढ़ियों की मरम्मत का काम जारी है.
उपायुक्त राय महिमापत रे और सदर अनुमंडल अधिकारी अंजलि यादव के निरीक्षण के बाद सीढ़ियों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. अधिक भू-स्खलन वाले क्षेत्रों की अस्थायी बैरिकेडिंग भी की गयी है. मंदिर के मुख्य द्वार पर फर्स्ट एड से संबंधित पंडाल भी बनाये गये हैं. यहां पर सदर अस्पताल की टीम प्रतिनियुक्त की जायेगी. नगर निगम की तरफ से प्रतिनियुक्त कर्मियों की तरफ से गंदगी की सफाई भी पूरी कर ली गयी है. रास्ते में स्टोन डस्ट के जरिये गड्ढों को भरने का काम भी पूरा कर लिया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से मंदिर में बिजली, पानी और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किये जा रहे हैं.
श्रावणी मेले को लेकर मंदिर परिसर में कावंरियों के लिए अलग मार्ग तय किया गया है. मंदिर के पीछे की सीढ़ी से कांवरिये मुख्य मंदिर तक पहुंचेंगे. यहीं से वे जल अर्पित कर वापस इसी मार्ग से लौटेंगे. पीछे की सीढ़ी से विश्वनाथ मंदिर, काली मंदिर और शनि मंदिर होते हुए इनके नीचे उतरने का रास्ता तय किया गया है. वहीं आम श्रद्धालु मुख्य मार्ग से मंदिर तक पहुंचेंगे.
सोमवार को पहाड़ी मंदिर जानेवाले मार्ग पर नो इंट्री
श्रावणी मेले के दौरान प्रत्येक सोमवार को रातू रोड से पहाड़ी मंदिर जानेवाले रास्ते, बानो मंजिल रोड से मंदिर आनेवाले रास्ते पर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके लिए यातायात पुलिस कर्मियों को लगाया जायेगा. सोमवार के दिन प्रात: 3.30 बजे मंदिर में सबसे पहले सरकारी पूजा होगी. सुबह चार बजे मंदिर का पट आम भक्तों के लिए खुलेगा. शाम सात बजे मंदिर का पट बंद किया जायेगा. पहाड़ी मंदिर विकास समिति की तरफ से इसके बाद शृंगार किया जायेगा. फिर नौ बजे तक मंदिर का पट लोगों के दर्शन के लिए खुला रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें