Advertisement
रांची : कुरमी महासभा कार्यसमिति की बैठक में हुए कई निर्णय
रांची : झारखंड कुरमी महासभा, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को होटल गंगा आश्रम में हुई़, जिसमें झारखंड कुरमी महासभा द्वारा कुरमियों को एसटी में शामिल करने के लिए 11 सितंबर को दिये ज्ञापन पर विचार-विमर्श किया गया व भावी रणनीति व आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी. इस अवसर पर 2017-2018 में झारखंड कुरमी […]
रांची : झारखंड कुरमी महासभा, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को होटल गंगा आश्रम में हुई़, जिसमें झारखंड कुरमी महासभा द्वारा कुरमियों को एसटी में शामिल करने के लिए 11 सितंबर को दिये ज्ञापन पर विचार-विमर्श किया गया व भावी रणनीति व आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी.
इस अवसर पर 2017-2018 में झारखंड कुरमी महासभा के अधिवेशन पर भी विचार किया गया़ इसके अलावा बोकारो की बैठक में लिये गये निर्णय व चार मार्च को हुए कुरमी समाज भवन निर्माण पर लिये गये निर्णय का अनुमोदन किया गया. भवन निर्माण प्रारूप समिति द्वारा बनाये ट्रस्ट नियमावली और झारखंड कुरमी महासभा की नियमावली बनाने के लिए प्रारूप समिति के गठन को स्वीकृति दी गयी़
झारखंड कुरमी महासभा की महिला व युवा प्रकोष्ठ के चुनाव पर भी विचार-विमर्श हुआ. बैठक की अध्यक्षता, प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में डॉ भुवनेश्वर महतो, राम टहल महतो, देवकी महतो, वासुदेव मंडल, रामेश्वर चौधरी, नंद किशोर महतो, शांति महतो सहित विभिन्न जिले के कार्यकर्ता शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement