रांची : रिम्स के डायलिसिस विभाग के आरओ प्लांट में बुधवार को तकनीकी खराबी ओ गयी. इससे किडनी के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिस समय आरओ प्लांट खराब हुआ, उस समय किडनी फेल्योर से जूझ रही चांडिल निवासी कविता वर्मा का डायलिसिस चल रहा था. आरओ प्लांट से पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से उनका डायलिसिस बीच में ही रोकना पड़ा.
Advertisement
आधे में रुका डायलिसिस आधा दर्जन मरीज लौटे
रांची : रिम्स के डायलिसिस विभाग के आरओ प्लांट में बुधवार को तकनीकी खराबी ओ गयी. इससे किडनी के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिस समय आरओ प्लांट खराब हुआ, उस समय किडनी फेल्योर से जूझ रही चांडिल निवासी कविता वर्मा का डायलिसिस चल रहा था. आरओ प्लांट से पानी की सप्लाई नहीं […]
नर्सों ने मरीज के परिजन को कहा कि फिलहाल उनका डायलिसिस नहीं हो सकता है. उन्हें दूसरे दिन आना होगा. आरओ प्लांट खराब होने की वजह से करीब दर्जन किडनी के मरीजों को लौटना पड़ा. मरीजों को अगले दिन डायलिसिस कराने के लिए आने को कहा गया. गौरतलब है कि रिम्स में डायलिसिस की चार अत्याधुनिक मशीनें लगी हैं, जहां सस्ती दर पर प्रतिदिन करीब 12 से 15 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है.
दो बारिंग का काम पूरा, दो ब्लॉक में अाज होगा कनेक्शन : रिम्स के वार्ड में पानी संकट को दूर करने के लिए प्रबंधन ने दो बोरिंग करा दी है. पीएचइडी विभाग द्वारा मंगलवार को बोरिंग शुरू किया गया, जो बुधवार को पूरा हो गया. गुरुवार को ब्लॉक सी और डी में बाेरिंग का कनेक्शन कर दिया जायेगा. मोटर लगाया जायेगा, जिससे दोनों ब्लॉक में पानी की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगा. वहीं ओटी (ब्लॉक-ए) के लिए एक अलग से बोरिंग करायी गयी है,
जिससे ओटी में पानी संकट दूर हो गया है. अब बी-ब्लाॅक के वार्ड में अतिरिक्त बोरिंग नहीं है, लेकिन इसकी प्रक्रिया भी प्रबंधन शीघ्र पूरा कर लेगा. इससे वार्ड में भी जल्द ही पानी संकट दूर कर लिया जायेगा.
डायलिसिस के लिए लगा आरओ प्लांट बिगड़ा, मरीज हुए परेशान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement