रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा में नक्सली घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर कैंप में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर लाया गया था. यहां पर मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया. कहा कि राज्य की जनता मर्माहत है. ये वीर हैं और राष्ट्र के लिए इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी डीके पांडेय से घटना की विस्तृत जानकारी ली.
Advertisement
सीएम ने डीजीपी से कहा : कहानी नहीं सुनायें, एक्शन लें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा में नक्सली घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर कैंप में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर लाया गया था. यहां पर मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया. कहा कि राज्य की जनता मर्माहत है. ये वीर हैं और राष्ट्र […]
मुख्यमंत्री ने पूछा कि खूंटी में चाईबासा के इतने लोग कैसे घुस गये, जबकि वहां पर नाकेबंदी थी. इन्हें चाईबासा से बरगला कर लाया गया. इनकी संख्या 300-400 के करीब है. अभी चाईबासा से लाये गये लोग जंगल में भटक रहे हैं. पुलिस को भी बता रहे हैं कि उन्हें चाईबासा लाया गया है. इस पर डीजीपी ने सफाई देनी चाही. तब मुख्यमंत्री ने कहा कि कहानी नहीं सुनायें, एक्शन लें. संविधान को चुनौती देने वाले लोगों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया. इससे पहले मुख्य सचिव तथा डीजीपी ने भी शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आश्रितों का सरकार पूरा ख्याल रखेगी. श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवान के परिजन भी शामिल थे. उनका रो-रो कर बुरा
हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement