रांचीः जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ अधिकारियों का एक दल आस्ट्रेलिया जायेगा. विदेश यात्र का उद्देश्य आस्ट्रेलिया जा कर जल प्रबंधन सीखना बताया जा रहा है. राज्य के मंत्रियों व अधिकारियों का दल इससे पहले शहरों के विकास, बिजली, टैक्स सहित अन्य चीजों के अध्ययन के नाम पर विदेश यात्र कर चुका है. इन यात्रओं पर पांच करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च हुई है.
जल संसाधन मंत्री के साथ विभागीय सचिव व इंजीनियरों का एक दल आस्ट्रेलिया जायेगा. जून के दूसरे सप्ताह से तीसरे सप्ताह तक की इस विदेश यात्रा में मंत्री व अधिकारियों का दल आस्ट्रेलिया में ‘ मररी डारलिंग बेसिन ’ के जल प्रबंधन का अध्ययन करेगा. मंत्रियों व अधिकारियों का यह दल आस्ट्रेलिया सरकार द्वारा किये गये जल संसाधन के विकास और जल व्यापार की नीतियों का अध्ययन भी करेगा.
यात्रा का मूल कारण बैतरनी रिवर बेसिन के लिए जल प्रबंधन के लिए नीति तैयार करना है. शंख व साउथ कोयल नदी के पानी के अधिकतम उपयोग के लिए झारखंड, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ द्वारा संयुक्त रुप से जल प्रबंधन योजना तैयार की जानी है. हालांकि आस्ट्रेलिया में जल प्रबंधन सीखने के लिए प्रस्तावित इस यात्र में ओड़िशा और छत्तीसगढ़ का कोई मंत्री या अधिकारी नहीं जा रहा है.