Advertisement
रांची : कुमार गर्ल्स हॉस्टल को तोड़ने का आदेश मालिक पर दो लाख रुपये जुर्माना भी लगा
नगर निगम से नक्शा पास कराये बगैर बनाया भवन, कर रहे थे व्यावसायिक उपयोग रांची : आनंद गोपाल काॅम्प्लेक्स के रहने वाले सूर्यप्रकाश सुनेजा ने निगम में शिकायत की थी कि पीस रोड लालपुर स्थित कुमार अपार्टमेंट के ब्लॉक बी के पार्किंग स्थल पर अवैध निर्माण करके उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है. शिकायत […]
नगर निगम से नक्शा पास कराये बगैर बनाया भवन, कर रहे थे व्यावसायिक उपयोग
रांची : आनंद गोपाल काॅम्प्लेक्स के रहने वाले सूर्यप्रकाश सुनेजा ने निगम में शिकायत की थी कि पीस रोड लालपुर स्थित कुमार अपार्टमेंट के ब्लॉक बी के पार्किंग स्थल पर अवैध निर्माण करके उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है. शिकायत के आधार पर निगम के कनीय अभियंता ने स्थल की जांच की. जांच के दौरान अभियंता ने पाया कि कुमार अपार्टमेंट का ब्लॉक बी जी प्लस थ्री निर्मित है. इस पूरे भवन का व्यावसायिक उपयोग कुमार गर्ल्स हाॅस्टल के नाम से किया जा रहा है.
इसके बाद भवन के मालिक भरतेंदु कुमार पर अनधिकृत निर्माण का केस दर्ज किया गया. केस की सुनवाई के लिए भवन निर्माता को 25 जनवरी, 27 फरवरी, 17 मार्च व पांच अप्रैल को नोटिस भेज कर बुलाया गया. सुनवाई के दौरान भवन निर्माता तो उपस्थित रहे, लेकिन वे अपने भवन का स्वीकृत नक्शा कोर्ट में पेश नहीं कर पाये. इस पर कोर्ट ने भवन को तोड़ने का आदेश दिया.
लड़कियों को देख लौटी टीम
कोर्ट के आदेश के आलोक में बुधवार को निगम के अभियंताओं की टीम इस हॉस्टल को सील करने पहुंची. लेकिन, फोर्स नहीं मिलने के कारण निगम की टीम ने इसे सील नहीं किया. निगम की टीम ने इस दौरान हॉस्टल में भी प्रवेश नहीं किया, क्योंकि टीम को आशंका थी कि हॉस्टल में अधिक संख्या में छात्राओं के हाेने के कारण विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. हालांकि, अभियंताओं की मानें, तो गुरुवार को मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में इस बिल्डिंग को सील किया जायेगा.
कचहरी मार्केट की दो दुकानें अाज होंगी सील
रांची : आरआरडीए से दुकान बंदोबस्ती पर लेकर उसे किराये पर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है. ऐसे ही एक मामले में आरआरडीए गुरुवार को कचहरी मार्केट की दो दुकानों को सील करेगा.
दुकानों को सील किये जाने के संबंध में बुधवार को आरआरडीए के अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई पूरी की. हालांकि, बुधवार को ही इन दुकानों को सील करने का समय निर्धारित था, लेकिन आरआरडीए के अधिकारियों ने इसे गुरुवार तक के लिए टाल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement